Ola S1X है ब्रांड का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला देश का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिसके अभी तीन प्रकार के स्कूटर मार्किट में मौजूद हैं S1X, S1 एयर व S1 प्रो। इनमे सबसे सस्ता स्कूटर है S1X जो अभी कुछ दिन पहला ही लांच हुआ था व इसकी बुकिंग चालु है। कंपनी का दावा है की इसकी डिलीवरी अक्टूबर के आखिर तक शुरू हो जाएँगी। ओला इलेक्ट्रिक आने वाली कुछ महीनो में अपनी चार इलेक्ट्रिक बाइक भी लांच करने जा रहा है। आइये जानते हैं ओला के इस सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर की सभी ख़ास बाते।
परफॉरमेंस व रेंज

ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर तीन वैरिएंट में आता है जिनमे बैटरी के साथ कुछ फीचर भी अलग हैं। इसका टॉप मॉडल है S1X प्लस जिसमे आपको 3kW की बैटरी मिलती है। वही जिसकी हम आज बात कर रहे हैं वो है S1X 2kW। इसमें आपको 2700W मोटर के साथ 2kW लिथियम-आयन बैटरी भी मिलती है। इस मोटर व बैटरी के साथ S1X देता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 91 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। इस स्कूटर के साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो स्कूटर को केवल 8 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक शानदार डिज़ाइन का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसमे आपको परफॉरमेंस भी बढ़िया मिलती है।
रेंज | 91 Km |
टॉप स्पीड | 85 Kmph |
वजन | 101 kg |
चार्जिंग टाइम | 7.4 Hrs |
पावर | 2700 W |
सीट हाइट | 805 mm |
फीचर व सेफ्टी
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को कंपनी ने प्रीमियम डिज़ाइन दिया है व इसके ड्यूल टोन कलर स्कीम इसे और भी बेहतरीन बना देते हैं। इस स्कूटर में आपको सभी प्रकार की LED लाइट के साथ 3.5 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी मिलता है जो स्कूटर के लुक को और भी सुधार देता है। इसमें मिलते हैं रिमोट अनलॉक, प्रोजेक्टर लाइट, पावर ब्रेक व और भी काफी सारे फीचर। अगर आप एक कम कीमत का प्रीमियम इलेक्ट्रिक ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन होने वाला है।
ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान
ओला S1X के बेस मॉडल 2kW की एक्स-शोरूम कीमत है ₹89,999 रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इतने प्रीमियम स्कूटर के लिए। इसकी ऑन-रोड कीमत के बात करे तो ये आपको मिलेगा ₹97,302 रुपए में। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹4,865 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2,311 रुपए की क़िस्त देनी होगी हर महीने। ये एक बढ़िया क्वालिटी का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।
यह भी देखिए: Hero Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की घटी कीमत व EMI