Ola Electric ने दी बिजली को कंपनी में जंघा
ओला भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है। इनके इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे ज्यादा बिकते हैं व लोगों को ये सबसे ज्यादा पसंद आते हैं। इनको इतना पसंद करने का कारण है इनका बढ़िया डिज़ाइन, कमाल की टेक्नोलॉजी, परफॉरमेंस व बढ़िया रेंज। इनके स्कूटर हर प्रकार की प्रस्तिथि में सफल हुए हैं व इनकी कीमत को भी काफी किफायती रखा गया है। कुछ दिन पहला ओला ने अपना सबसे किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लांच किया था जिसको लोगों ने बोहोत सरहाया।
ओला का नया कर्मचारी ‘बिजली’
ओला हर दिन कुछ न कुछ नया लाता रहता है जिस से लोगों के बेच इसकी चर्चा रहती है। इस बार कंपनी के CEO भावेश अग्गरवाल के ट्वीट के माध्यम से अपनी कंपनी ने नए कर्मचारी की घोषणा की व उसकी फोटो भी दिखाई। यह कोई आम आदमी या महिला कर्मचारी नही है बल्कि ओला ने इस बार एक बिजली नामक कुतिया को कंपनी में जंघा दी है। इस खबर के बाद लोगों में काफी ज्यादा चर्चा हो राखी है व कुछ लोग इसे मज़ाक भी मान रहे हैं, लेकिन ये कोई मज़ाक नही बिलकुल सच है। बिजली का एम्प्लोयी कोड 440V है व सीईओ ने इनका एम्प्लोयी कार्ड भी ट्वीट में दिखाया है जो इस बात को पूरी तरह से कन्फर्म कर देता है।
बिजली का एम्प्लोयी कोड 440V है
इसका एम्प्लोयी कोड 440V है जो की एक इलेक्ट्रिसिटी का स्टैंडर्ड वोल्टेज होता है। इस ID कार्ड पर बिजली का ब्लड ग्रुप भी दिखाया गया है जो की “PAW +ve,” है। केवल इतना ही नही इस ID कार्ड पर बिजली का एड्रेस भी दिया गया है जो की बेंगलुरु ऑफिस है। बिजली अब कोरमंगला ब्रांच में काम किया करेगी। यह एक बिलकुल ही अलग प्रकार की खबर है इलेक्ट्रिक व्हीकल व मैन्युफैक्चरिंग की दुनिया में।
ये भी देखिए: Avon E Plus है भारत का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक व्हीकल