जानिये कितनी है Ola के नए कर्मचारी Bijlee की तनख़्वाह

देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी ओला ने इस बार कमाल कर दिया व कंपनी के CEO भावेश अग्गरवाल ने ट्वीट कर दिखाया कंपनी का नया कर्मचारी। हो सकता है की आपको लगे की कोई नया कर्मचारी दिखने में क्या कमाल है, लेकिन नही यह कर्मचारी कोई इंसान नही है। जी हाँ! ओला के नए कर्मचारी जिनका नाम बिजली है वे एक कुतिया हैं। हो सकता है आपको ये सुनने में अजीब लगे लेकिन ये सच है की Ola इलेक्ट्रिक कंपनी में एक कुतिया को नौकरी मिल गई है।

ओला कंपनी के नए कर्मचारी का नाम – Bijlee

कंपनी के CEO भावेश अग्गरवाल ने आज ट्वीट के माध्यम से बिजली का ID कार्ड दिखाया जिसपर बिजली की फोटो, एम्प्लोयी कोड, अड्रेस व ब्लड ग्रुप लिखा हुआ है। बिजली दुनिया का सबसे वफादार जानवर कुत्ता है जिसको कंपनी में जंघा मिली है। CEO अग्गरवाल ने इस ID कार्ड के अलावा कोई और जानकारी नही दी है जैसे की बिजली की तन्खा व पोजीशन।

बेंगलुरु ऑफिस में करेगी काम

ID कार्ड के मुताबित बिजली का एम्प्लोयी कोड है 440V जो की एक इलेक्ट्रिसिटी की स्टैंडर्ड करंट यूनिट होती है व Biglee भी हिंदी का शब्द है जिसका मतलब इलेक्ट्रिसिटी होता है (Electricity)। कार्ड में इनका ब्लड ग्रुप PAW +ve दिया गया है व इनका अड्रेस है कंपनी का बेंगलुरु ऑफिस। ओला हर दिन कोई न कोई ऐसा अपडेट या खबर देता है जो की इन्हे ट्रेंड में यानी लोगों के बेच चर्चा में रखता है। हो सकता है की ये कंपनी की कोई मार्केटिंग तकनीक हो या फिर हो सकता है की Bijlee कंपनी में कोई जरुरी काम में सहायता कर सकती हो। अभी कंपनी ने इसके बारे में कोई सुचना नही दी है।

ये भी देखिए: Ampere Primus ई-स्कूटर मे हैं सबसे ज्यादा खूबियां जो बनाते है इसे लोगों की पसंद