Ola Electric का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा ₹1899 की EMI पर

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियां

ओला भारत का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक दो पहिया वहां ब्रांड है जिन्होंने हालही में अपने स्कूटर की लाइनअप काफी बड़ी कर दी है। कंपनी ने एक से बढ़ कर एक किफायती व हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये जिन्हे लोगों ने काफी पसंद किया। इन इलेक्ट्रिक स्कूटर में सबसे खास बात है इनका डिज़ाइन, फीचर व तगड़ी परफॉरमेंस। ओला का कोई भी स्कूटर ऐसा नहीं है जिसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रतिघंटे से कम हो व इनका सबसे फ़ास्ट स्कूटर 120 किलोमीटर प्रतिघंटे तक जा सकता है। कंपनी ने इस 15 अगस्त को अपना सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसका नाम है S1X।

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

Ola S1X Electric Scooter
Ola S1X Electric Scooter

नए Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया मोटर व बैटरी मिलती है जिसके साथ ये 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 2kW लिथियम-आयन बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर 91 किलोमीटर की रेंज देता है। यह एक बढ़िया ई-स्कूटर जो आपको रेंज के साथ साथ परफॉरमेंस भी बढ़िया देता है जो इसे एक बढ़िया स्कूटर बनाते हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो इसे केवल 7.4 घंटे में पूरा चार्ज कर देता है जो की काफी बढ़िया है। ये ई-स्कूटर आपको हर प्रकार से संतुस्ट करता है चाहे वो परफॉरमेंस है या रेंज।

बैटरी91km
पावर2700w
टॉप स्पीड 90km/h
वजन101kg
चार्जिंग टाइम7.4hr
कीमत₹97,302

मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर

ओला ने अपने इस किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर दिया हैं जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इस ई-स्कूटर आपको बढ़िया डिजिटल स्क्रीन, LED लाइट, प्रोजेक्टर लाइट, फ़ास्ट चार्जर, रिमोट अनलॉक व और भी काफी अच्छे फीचर मिलते हैं। इसमें आपको ट्यूबलेस टायर के साथ ड्रम ब्रेक मिल जाते हैं दोनों टायर में। अगर आपको एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन बनसकता है एक लाख से कम बजट में।

जानिये ऑन-रोड कीमत व EMI प्लान

Ola S1X Electric Scooter
Ola S1X Electric Scooter

अगर बात करे Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलता है ₹97,302 रुपए में जो की एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं ₹20000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹1,899 रुपए की EMI देनी होगी अगले 5 सालों तक। आप इसकी EMI का पीरियड कम भी करवा सकते हैं अपनी क़िस्त बढ़वा कर। यह एक सबसे शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है इस बजट में।

कीमत (ऑन-रोड)₹ 97,302
डाउन पेमेंट₹20,000
EMI₹1,899
इंटरेस्ट9.7%
लोन पीरियड5 साल

यह भी देखिए: इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा! ओला S1, Ather व TVS