OLA लॉन्च करने जा रहा है Electric Bike, जिसकी कीमत है काफी कम

OLA की इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है लॉन्च

इलेक्ट्रिक स्कूटर में कामियाबी मिलने के बाद अब OLA अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने जा रहा है। ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर की तरह ये बाइक भी कमाल के फीचर्स के साथ लॉन्च होगी। इसमें रेंज, पावर और स्पीड भी काफी बढ़िया मिलने वाली है। OLA की ये लेक्ट्रिक बाइक बोहोत जल्द लॉन्च होगी और इसकी बुकिंग कुछ ही समय में शुरू होने वाली है। ऐसे उम्मीद है की ये इलेक्ट्रिक बाइक भारत के सबसे किफाईटी और ताकतवर होने वाली है।

आज के समय में सभी कंपनियां इलेक्ट्रिक व्हीकल की तरफ आकर्षित हैं और हर ही कोई न कोई नया वहिक्ले लॉन्च क्र रहे हैं। अभी के इलेक्ट्रिक व्हीकल काफी बढ़िया रेंज, आधुनिक फीचर्स और कमाल की टॉप स्पीड के साथ लॉन्च हो रहे हैं। OLA अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 Air की तरह इस बाइक में भी अगल अलग कीमत के वैरिएंट लॉन्च करेगी ताकि हर बजट वाला ग्राहक इस बाइक को खरीद सके।

OLA Electric Bike तीन वैरिएंट में होगा लॉन्च

OLA की electric bike तीन वैरिएंट में लॉन्च होगी जिसमे सबसे छोटे वैरिएंट में 91 KM की रेंज देखने को मिलेगी जो 93 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकेगी वही दूसरे वैरिएंट में इस इलेक्ट्रिक बाइक को 133 KM की रेंज के साथ 95 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ़्तार मिलेगी। इस बाइक का तीसरा वैरिएंट सबसे प्रीमियम होगा जिसमे रेंज, स्पीड और फीचर्स कमाल के मिलेंगे।

पहले दोनो वैरिएंट की कीमत 1.15 लाख रुपये पे पास मिलेगी और सबसे टॉप वैरिएंट की कीमत एक लाख तीस हजार से अधिक मिलने वाई है। अभी के समय में OLA के तीन इलेक्ट्रिक स्कूटर है और अब ये बाइक भी इनके लाइनअप में शामिल होने जा रही है।