ओला MotoGP भारत में अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक का पोर्टफोलियो दिखायेगा

ओला इलेक्ट्रिक बाइक आएगी MotoGP भारत में

ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक दो पहिया वहां बेचने वाली ब्रांड है। लोग इनके इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि ये बढ़िया कीमत में हाई-परफॉरमेंस, फीचर लोडेड व लम्बी रेंज के स्कूटर बेचते हैं। ओला का S1 प्रो स्कूटर 195 किलोमीटर की रेंज के साथ 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है। इस स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं। कंपनी ने हालही में अपना किफायती स्कूटर लांच किया था S1X जिसके साथ ब्रांड ने अपनी आने वाली चार इलेक्ट्रिक बाइक भी दिखाई थी।

ओला की चार इलेक्ट्रिक बाइक हैं डायमंडहेड, एडवेंचर, क्रूजर, और रोडस्टर, जिन्हे अब कंपनी Fanzone में अपने स्टाल में लाएगी। ओला अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को MotoGP भारत के इनॉगरल एडिशन में लाएगा जो की 22 से 24 सितम्बर को बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट में होने जा रहा है। इसके दौरान आप ओला की इलेक्ट्रिक बाइक को नज़दीक से देख सकते हैं व आने वाली बाइक का अन्ताज़ा लगा सकते हैं।

ओला की बाइक में मिलेंगे बढ़िया फीचर व पावर

bike footer image web v4 21082023

ओला की आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जैसे की TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, कीलेस एंट्री, जीपीएस, मैप, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, LED लाइट, LED प्रोजेक्टर लाइट, व और भी काफी सारे फीचर जो इसे एक एडवांस व आधुनिक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल बनाएंगे।

इन इलेक्ट्रिक बाइक में आपको रेंज व परफॉरमेंस भी बढ़िया मिलने वाली है। ओला की सभी इलेक्ट्रिक बाइक में आपको 120 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड मिलेगी 200 किलोमीटर से अधिक रेंज के साथ। कंपनी इस बाइक के साथ एक बढ़िया फ़ास्ट चार्जर भी देगी जो बाइक को केवल 5 घंटों में चार्ज करने में सक्षम होगा।

यह भी देखिए: Ather भारत में लांच करेगा ये 2 नए इलेक्ट्रिक स्कूटर