ओला इलेक्ट्रिक बाइक
ओला इलेक्ट्रिक ने MotoGP भारत के इनॉगरल जो की बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट नॉएडा में अपनी चारों इलेक्ट्रिक बाइक दिखाई। प्रदर्शन के लिए रखे गए ओला के इलेक्ट्रिक बाइक पोर्टफोलियो ने फैनज़ोन में केंद्र-मंच ले लिया है, कंपनी के बूथ पर दुनिया भर के मोटरस्पोर्ट उत्साही लोगों की भीड़ जमा हो गई, जो मोटरसाइकिलों के भविष्य की एक झलक में गहरी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। कंपनी इन इलेक्ट्रिक बाइक को बोहोत जल्द मार्किट में उतार देगी।
ओला ने इस इवेंट के दौरान अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर को भी दिखाया व इसका यहाँ इस्तेमाल भी हो रहा है। ओला ने इस इवन में ICE व पेट्रोल के स्कूटर को हटा दिया है सभी प्रकार के ग्राउंड काओं के लिए और अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 को लगा रखा है चाहे वो इवन का काम हो या मार्शल की सपोर्ट के लिए।
ओला की मैनेजमेंट ने कहा

ओला इलेक्ट्रिक के CMO अंशुल खंडेलवाल ने कहा “उद्घाटन MotoGP भारत को भारतीय मोटरस्पोर्ट के लिए एक ऐतिहासिक क्षण के रूप में याद किया जाएगा, और हम इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा बनकर बहुत खुश हैं। BIC के साथ हमारा सहयोग इससे बेहतर समय पर नहीं हो सकता था, और हम मोटोजीपी भारत में हमारे मोटरसाइकिल पोर्टफोलियो को मिले भारी प्यार से बेहद उत्साहित हैं। हमारा पोर्टफोलियो मोटरसाइकिल दर्शन को सच्ची भावना से दर्शाता है और हर पहलू में मोटरसाइकिलों की नई कल्पना करता है। ओला में हम स्वदेशी रूप से विकसित नवाचारों/उत्पादों को वैश्विक स्तर पर ले जाने, भारत को वैश्विक ईवी और मोटरसाइकिल मानचित्र पर मजबूती से स्थापित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
ओला की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की लाइन-अप में शामिल थी इनकी आने वाली रोडस्टर, क्रूजर, एडवेंचर व डायमंडहेड। चारों ही इलेक्ट्रिक बाइक काफी एडवांस लुक व फीचर के साथ मिली। कंपनी का कहना है की ये बाइक बोहोत जल्द लांच होने जा रही है जिनमे से रोडस्टर व क्रूज सबसे पहला लांच होंगी। अथेर एनर्जी ने भी कुछ दिन पहला अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लांच करने का दावा किया जो ओला की मोटरसाइकिल को टक्कर देगी।
क्या होगी ओला मोटरसाइकिल की कीमत
ओला की आने वाली इलेक्ट्रिक बाइक में दमदार परफॉरमेंस व रेंज मिलेगी। कंपनी अपना लिथियम-आयन बैटरी प्रोजेक्ट भी शुरू कर चुकी है जिसके बाद इनके व्हीकल में इनकी खुद की बैटरी मिलेगी। ओला की इलेक्ट्रिक बाइक में 200 किलोमीटर से अधिक रेंज व 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड मिलेगी जो की काफी बढ़िया मानी गई है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की ओला की पहली इलेक्ट्रिक बाइक ₹2 लाख रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम पर लांच होगी।
यह भी देखिए: Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इस EMI प्लान पर