OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी बदलवाने में आता है इतना खर्चा

Ola S1 Pro की बैटरी का खर्चा

आज देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड बन चुकी है ओला इलेक्ट्रिक। इस कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इनके स्कूटर की बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज तो है ही लेकिन साथ में ये ब्रांड अपने मॉडल में सबसे ज्यादा फीचर व सेफ्टी डालते हैं जिस से इन्होने कस्टमर का ट्रस्ट जीता व आज पुरे भारत में इनके ई-व्हीकल की दमन भारी मात्र में है व पिछले लगभग दो साल से ओला नंबर एक पर है सेल्स व ट्रस्ट दोनों में।

ब्रांड के पास है स्कूटर की बड़ी रेंज

Ola S1 Battery
Ola S1 Battery

अभी के समय में ओला इलेक्ट्रिक के पास तीन प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे शामिल है S1X, S1 एयर व S1 प्रो। कंपनी ने अपना सबसे सस्ता व किफायती मॉडल S1X अभी कुछ दिन पहला ही लांच किया था जिसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है। इस स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹89,999 रुपए से जो की एक किफायती कीमत है व ये स्कूटर अब ब्रांड का एंट्री लेवल स्कूटर बन गया है जो की 2kW व 3kW बैटरी ऑप्शन में आता है। कंपनी का सबसे पावरफुल स्कूटर है S1 Pro जिसमे आपको 4kW बैटरी व 11kW की पावर मिल जाती है।

ओला के स्कूटर में मिलते हैं सबसे ज्यादा फीचर

ओला इलेक्ट्रिक अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी बढ़िया फीचर देती है जिनकी मदत से ये ई-स्कूटर एक एडवांस व प्रीमियम लुक देते हैं। इनके इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है बढ़िया 7-इंच तक की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, WiFi, जीपीएस व म्यूजिक प्लेयर व स्पीकर जैसे काफी सारे एडवांस फीचर। कंपनी अपने स्कूटर में इको, नार्मल व स्पोर्ट राइडिंग मोड भी देती है क्रूज कण्ट्रोल के साथ। ओला इलेक्ट्रिक के स्कूटर में आपको एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व 34 लीटर तक का बूट स्पेस मिल जाता है जो एक ख़ास बात है। अगर आप प्रीमियम लुक व स्ट्रांग बिल्ट क्वालिटी के इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ओला आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

इतनी है बैटरी बदलवाने की कॉस्ट

Ola S1 Battery
Ola S1 Battery

ओला के S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलती है 4kW की लिथियम-आयन बैटरी जो बानी है 224 सेल के साथ। ओला अपने स्कूटर के लिए बैटरी अभी साउथ कोरिया की कंपनी LG Chem से मंगवाती है जो की कर्वी शेप की होती है व ये IP67 डस्ट व वाटर प्रूफ भी होती है। कंपनी इस बैटरी की 3 साल की वारंटी देती है जिसे आप एक्स्ट्रा पैसे देकर 5 साल तक करवा सकते हैं। अगर आप इस बैटरी को बदलवाते हैं तो इसका रिप्लेसमेंट कॉस्ट आता है ₹87,298 रुपए। ये कीमत आगे चल कर थोड़ा कम भी हो सकती है क्यूंकि ओला अपना खुद का लिथियम-आयन बैटरी मैन्युफैक्चरिंग प्लांट लगा रहा है।

यह भी देखिए: Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा इस EMI प्लान पर