Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर
ओला इलेक्ट्रिक आज के सम्य में भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड बन चूका है जिनके पास अभी को तीन प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं। S1 एयर, S1 प्रो व हल्ही में लांच हुआ S1X। तीनो स्कूटर एक बढ़िया डिज़ाइन व फीचर के साथ आते हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस भी मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है S1X। ये एक कंपनी का बेस मॉडल है जिसमे आपको 91 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाती है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।
परफॉरमेंस, रेंज व चार्जिंग

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक फीचर मिलता है व पावर भी दमदार मिलती है। ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है 2700W की पावरफुल BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है एक बढ़िया 2kW लिथियम-आयन बैटरी। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 91 किलोमीटर की शानदार रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको मिल जाती है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 7 घंटों में पूरा चार्ज करता है।
एडवांस फीचर व टेक्नोलॉजी
ओला S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर अच्छी परफॉरमेंस के साथ फीचर में भी बढ़िया साबित हुआ। इस स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम व एडवांस लुक देते हैं। इसमें आपको मिलेगी एक 3.5 इंच की डिस्प्ले जिसमे आपको स्कूटर की पूरी जानकारी मिलती है व साथ में आ जाता है उसब चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, LED लाइट, प्रोजेक्टर लाइट, एलाय व्हील व काफी सारे बढ़िया फीचर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते है जो किफायती कीमत का हो तो ये आपके लिए एक सबसे बढ़िया ऑप्शन बनेगा।
कीमत व EMI प्लान
नए ओला S1X के बेस मॉडल 2kW की एक्स-शोरूम कीमत है ₹89999 रुपए जो की एक बोहोत किफायती कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए। अगर बात करें इसकी ऑन-रोड कीमत की तो ये आपको मिलेगा ₹97,302 रुपए में। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹28,700 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2000 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 48 महीनों तक।
यह भी देखिए:₹2000 की EMI पर मिलेगा ये बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड वाला स्कूटर