Ola Diamondhead इलेक्ट्रिक बाइक है सबसे पावरफुल व फास्ट

Ola Diamondhead इलेक्ट्रिक बाइक

ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड है जिनके स्कूटर लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। ओला के पास अभी तीन प्रकार के स्कूटर हैं जिनकी देश में काफी बढ़िया डिमांड चल रही है। हालही में कंपनी ने अपनी आने वाली चार इलेक्ट्रिक बाइक भी दिखाई जिनमे से सबसे पावरफुल थी Diamondhead। इस बाइक में ओला ने कमाल की परफॉरमेंस व रेंज डाली है जो इसे देश की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक बाइक बना देगी। इस बाइक का डिज़ाइन सबसे आकर्षक है।

कुछ लोग इसे टेस्ला के साइबरट्रक जैसा बताते हैं, लेकिन ये एक इलेक्ट्रिक बाइक है ट्रक नहीं। इस बाइक का डिज़ाइन बोहोत शानदार लगता है एक एक कलर होने के बाद भी, इसलिए इसे लोग साइबरट्रक जैसा बताते हैं। ओला Diamondhead इलेक्ट्रिक सुपरबाइक भारत के साथ साथ इंटरनेशनल मार्किट में लांच होने के लिए भी त्यार है। कंपनी ने इस बाइक में काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है जो इसे एक अनोखी व हाई-परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मनाएगी।

मोटर, रेंज व टॉप स्पीड

OLA Diamondhead
OLA Diamondhead

ओला की इस इलेक्ट्रिक बाइक में बाकी तीनो के मुकाबले ज्यादा परफॉरमेंस है व ये एक बेल्ट ड्रिवन इलेक्ट्रिक बाइक है वहीं ओला की बाकि तीन बाइक में नार्मल सिस्टम है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आपको हाई परफॉरमेंस मोटर व बैटरी मिलेगी जो इसे 170 किलोमीटर प्रतिघंटे तक की टॉप स्पीड देगी। साथ ही इसकी बैटरी एक बार पूरा चार्ज होने पर निकालेगी 300 किलोमीटर से अधिक रेंज जो की एक बढ़िया रेंज होगी।

रेंज300km+
टॉप स्पीड150-170 km/h
फ्रंट सस्पेंशनहब-सेण्टर स्टीयरिंग
रियर सस्पेंशनमोनो शॉक
फ्रंट ब्रेकड्यूल डिस्क
रियर ब्रेकसिंगल डिस्क
कीमत₹4 लाख

फीचर

इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो इसे एक सुपरबाइक व प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलेगी एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, मोबाइल कनेक्टिविटी, ड्यूल फ्रंट डिस्क ब्रेक व सींग डिस्क पीछे। बाइक में आगे की तरफ हब-सेण्टर स्टीयरिंग सस्पेंशन दिए हैं व पीछे की तरफ मोनो शॉक सस्पेंशन। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली है जो बढ़िया कम्फर्ट के साथ परफॉरमेंस भी जबरदस्त देगी।

कीमत व लांच

इस ओला Diamondhead इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है ₹4 लाख रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए। अभी तक कंपनी की तरफ से इसके बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं आई है। ओला इलेक्ट्रिक इस बाइक को 2025 की शुरुवात तक मार्किट में उतार देगा जिसका मुकाबला होगा Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक सुपरबाइक के साथ जो की एक भारतीय ब्रांड है।

यह भी देखिए: ₹3000 की EMI पर मिलेगा नया Ather 450X Gen 3 स्कूटर