भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी ओला है जो पिछले दो साल से लगातार सबसे ज्यादा ई-स्कूटर बेच रही है। इनके स्कूटर लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं क्यूंकि इनमे कमाल की परफॉरमेंस, रेंज व फीचर होते हैं। ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर सबसे ज्यादा विशवास है। आज हम इस आर्टिकल में देखने जा रहे हैं ओला कंपनी के सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो हालही में लांच हुआ था।
पावर, रेंज व फीचर

ओला का नया व सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है ओला S1 Air जो पिछले महीने लांच हुआ था। इस ई-स्कूटर में आपको मिलती है 3kWh की लिथियम-आयन बैटरी व 2700w की BLDC हब मोटर। इस बैटरी व मोटर के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 125 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व जाता है 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। सिर्फ यही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाता है कमाल की स्पीड वाला फ़ास्ट चार्जर को इसे केवल तीन से चार घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
इस ई-स्कूटर में सबसे ज्यादा फीचर मिलते हैं जो इसे एक आधुनिक व लक्ज़री स्कूटर बना देते हैं। इसमें आपको मिलती है 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, ब्लूटूथ, जीपीएस, म्यूजिक प्लेयर, LED लाइट, प्रोजेक्टर लाइट, एलाय व्हील, ड्रम ब्रेक, पावर स्टार्ट, बूट लाइट, रिमोट स्टार्ट, USB चार्जर, अलार्म व और भी काफी सरे आधुनिक फीचर।
कीमत व EMI प्लान
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत है केवल ₹1,09,999 रुपए जो की काफी बढ़िया कीमत है इतने बढ़िया स्कूटर के लिए। इसके RTO, बिमा व दूसरे सभी खर्चे मिला कर इसकी ऑन-रोड कीमत बनती है ₹1,20,000 रुपए। आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹13000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको केवल ₹3800 रुपए की EMI देनी होगी अगले तीन सालों तक। यह इस बजट में सबसे बढ़िया स्कूटर है जिसे आप आज ही अपना बना सकते हैं।
ये भी देखिए: Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर अब मिलेगा ₹3,762 की EMI पर