नई Ola Adventure इलेक्ट्रिक बाइक हैं सबसे पावरफुल, जानिये कीमत

ओला की नई Adventure इलेक्ट्रिक बाइक

आज के समय में ओला इलेक्ट्रिक देश की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन बेचने वाली ब्रांड हैं जिसके स्कूटर सबसे ज्यादा बिकते हैं। हालही में कंपनी ने अपनी आने वाली नई इलेक्ट्रिक बाइक को दिखाया था जिनमे क्रूजर, रोडस्टर, सुपरबाइक व एडवेंचर शामिल थी। इन बाइक में से Adventure के बारे में कंपनी ने काफी जानकारी दी। आइये जानते हैं क्या हैं इस इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक में ख़ास बाते व क्या रहने वाली हैं ई-बाइक की कीमत।

ओला की सभी इलेक्ट्रिक बाइक के डिज़ाइन काफी एडवांस हैं व इनमे एक से बढ़ कर एक फीचर देखने को मिले। कंपनी ने आने वाली इलेक्ट्रिक एडवेंचर बाइक में भी आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया हैं जिसके चलते ये एक कमाल का लुक देती है। ओला ने इस बाइक के बारे में ज्यादा जानकारी तो नहीं दी लेकिन शोकेस के दौरान इसकी काफी साड़ी खूबियों पर नज़र गई जिस से इसके फीचर व पावर का अन्ताज़ा लगाया जा सकता हैं। कंपनी अगले साल से लिथियम-आयन बैटरी सेल की मैन्युफैक्चरिंग करना शुरू कर देगी जिसके बाद इनकी बाइक व स्कूटर की कीमतों में काफी गिरावट देखने को मिलेगी।

शोकेस के दौरान देखा गया की इस इलेक्ट्रिक बाइक की काफी ऊँची सीट हैं जिसके निचे ड्यूल-पर्पस टायर दिए गए है जो आपको सामान्य रोड व ऑफ-रोड दोनों में काम देंगे। इस बाइक में काफी ज्यादा ग्राउंड क्लीयरेंस देखने को मिला जो इसे ख़राब से ख़राब रोड पर भी आराम से चलने में मदत करेगा। इन सभी स्पेसिफिकेशन से पता चलता हैं की इस बाइक में काफी ज्यादा टार्क मिलने वाला हैं।

मिलेंगे ये खास फीचर

Ola Adventure Electric Bike
Ola Adventure Electric Bike

Ola Adventure इलेक्ट्रिक बाइक चैन ड्राइव सिस्टम व मिड-माउंटेड मोटर के साथ मिलेगी। इसका आगे वाला टायर हैं 19 इंच का व पीछे वाला 17 इंच। इन सभी फीचर व स्पेसफिअक्शन से पता चलता हैं की ये एक कमाल की एडवेंचर इलेक्ट्रिक बाइक होने वाली हैं। इस आने वाली नई इलेक्ट्रिक बाइक में 250 किलोमीटर की रेंज मिलेगी व इसके साथ आपको फ़ास्ट चार्जर भी दिया जायगा जो बाइक को केवल 3 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम होगा। इस बाइक को लम्बे सफर पर जाने के लिए डिज़ाइन किया गया हैं जो किसी भी तरह के रास्तों पर आराम से चल पाएगी।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में एक से बढ़ कर एक आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर का इस्तेमाल किया गया हैं जैसे की बड़ी TFT इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल डिस्क ब्रेक, USB चार्जर, स्पीकर, म्यूजिक प्लेयर, मोबाइल कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ, LED लाइट, एग्जॉस्ट साउंड, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर जो इस बाइक को एक प्रीमियम लुक देंगे।

कीमत व कब तक होगी लांच

Ola Adventure Electric Bike
Ola Adventure Electric Bike

इस आने वाली नई इलेक्ट्रिक बाइक की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत होगी ₹2.5 लाख रुपए जो जायगी ₹3 लाख रुपए तक। ये एक काफी बढ़िया कीमत हैं इतने फीचर व टेक्नोलॉजी वाली इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। अभी तक कंपनी ने इस बाइक के लांच के बारे में कोई जानकारी नहीं दी हैं लेकिन ये इशारा दिया हैं की ये Adventure व Roadster इलेक्ट्रिक बाइक 2024 की आखिर तक लांच हो jayngi जिनकी बुकिंग अगस्त 2024 में शुरू होंगी।

यह भी देखिए: Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर की घटी डाउन पेमेंट और EMI