Okinawa Ridge 100 Electric Scooter मोटर, बैटरी, रेंज, टॉप स्पीड और कीमत

Okinawa Ridge 100 Electric Scooter

Okinawa ने पिछले कुछ समय में काफी अचे इलेक्ट्रिक लांच किये और देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनियों में से एक बानी। हालही में Okinawa ने Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया जिसको दिन प्रतिदिन के कामों के लिए सबसे सक्षम स्कूटर माना गया। यह स्कूटर काफी बढ़िया रेंज और स्पीड के साथ मिलता है जो आपको किसी भी तरह ही समस्या नहीं देगा और आप इसे काफी आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में देखेंगे Okinawa Ridge 100 की पावर, फीचर्स और कीमत और जानेंगे की क्या है इस स्कूटर में ख़ास।

Okinawa Ridge 100 मोटर, बैटरी, रेंज और टॉप स्पीड

ओकिनावा Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है 1600 वाट की मोटर और 60V की बैटरी के साथ। ये बटेर और मोटर की मदत से 150 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस स्कूटर के रेंज के साथ साथ इसकी टॉप स्पीड भी काफी अच्छी है। यह स्कूटर 45 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है जो आपके शहर के रोजाना के कामों के लिए काफी अच्छी है। Ridge 100 में आपको काफी अचे फीचर्स भी देखने को मिलते हैं जैसे की LED लाइट, डिजिटल मीटर, मोबाइल चार्जर के साथ साथ और भी आकर्षक फीचर्स।

मोटर1600w
रेंज150 KM
बैटरी3.12 kW Li-ion
टॉप स्पीड45 km/h
पावर1400w
लोडिंग वेट150 KG
कीमत₹74,741
Okinawa Ridge 100

कीमत और EMI ऑप्शन

ये नया ओकिनावा Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलता है केवल ₹74,741 की शुरुवाती कीमत में। यह एक काफी अच्छी कीमत है 150 किलोमीटर की रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे लोन पर भी खरीद सकते हैं जिसके बाद इसकी महीने की किश्त केवल ₹3,000 बनती है। आप इस Okinava Ridge 100 को बुक कर सकते हैं केवल ₹2,000 रुपए में और इस्पे 4 से 6 महीने की वेटिंग भी चल रही है।

Conclusion

नया Okinava Ridge 100 इलेक्ट्रिक स्कूटर एक काफी अचे और लम्बा चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसकी कीमत भी माध्यम दर की ही राखी गई है। यह स्कूटर आपके दिनप्रतिदिन के कामों के लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन है। इस स्कूटर की सबसे ख़ास बात है की ये 150 किलोमीटर तक की रेंज देना में सक्षम है और काफी बढ़िया फीचर्स के साथ मार्किट में उपलब्ध है। अगर आप रोजाना चलने के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये सबसे बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

ये भी पढ़े: Okaya Faast F2T है सबसे ज्यादा स्पीड और फीचर वाला सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर