₹300 रुपए महीने खर्च पर चलता है Okinawa Ridge प्लस इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa Ridge Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa भारत की सबसे ज्यादा इ-स्कूटर बेचने वाली कंपनियों में से एक है जिनके पास सभी प्रकार के व्हीकल है। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okinawa Ridge Plus। इस स्कूटर में आपको लम्बी रेंज के साथ साथ 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड भी मिल जाती है। ये एक बढ़िया डिज़ाइन व एडवांस फीचर का इ-स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देने वाला है। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Okinawa Ridge
Okinawa Ridge

Okinawa Ridge Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं सभी प्रीमियम टेक्नोलॉजी के इक्विपमेंट। ये स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसमे तीन कलर ऑप्शन आते हैं। इस स्कूटर में आती है एक पावरफुल 800W की BLDC मोटर जिसके साथ जुडी है एक लिथियम-आयन बैटरी पैक। Ridge Plus अपनी मोटर व बैटरी के साथ देता है 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देती है 120 किलोमीटर की लम्बी रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए।

रेंज84 Km
टॉप स्पीड45 Kmph
चार्जिंग टाइम2-3 Hrs
पावर800 W
हाइट735 mm
पावर1,700 W

आधुनिक फीचर

इस इ-स्कूटर में आपको मिल जाते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। Okinawa Ridge Plus में आपको मिल जाती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, LED लाइट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, फास्ट चार्जर, USB चार्जर, बड़ा बूट स्पेस व और भी काफी सारे प्रीमियम फीचर। अगर आप एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए इ-स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

जानिए इसकी कीमत और EMI प्लान

Okinawa Ridge Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹90,995 रुपए की ऑन-रोड कीमत पर। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इसको केवल ₹20000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2000 रुपए की किस्त भरनी होगी हर महीने अगले 48 महीनों तक। ये एक प्रीमियम इ-स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया साथ देने वाला है।

यह भी देखिए: 90km रेंज के साथ ये स्कूटर मिलता है केवल ₹57,893 में