137 km रेंज! महज 14 पैसे में करें 1 Km की सवारी!

देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की डिमांड काफी तेजी के साथ बढ़ रही है और ऐसे में ओकीनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम भी आजकल कॉमन हो गया है। ओला इस इंडस्ट्री की सबसे लीडिंग कंपनी है जिन्होंने अब तक इलेक्ट्रिक टू व्हीलर के मामले में सबसे बेस्ट पोजिशन कायम रखा है। इस पोस्ट में हम चर्चा कर रहे हैं ओकीनावा इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो महज 14 पैसे में 1 Km की सवारी कर सकता है। Okinawa के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मचाया तहलका जानें डिटेल्स..

करें महज 14 पैसे में 1 Km की सवारी

आपको बता दें की देश की लोकप्रिय इलेक्ट्रिक निर्माता कंपनी ओकीनावा अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर मॉडल Okinawa PraisePro और Praise+ के वेरिएंट को मार्केट में पेश किया है। सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 137 km ड्राइविंग रेंज देने का दावा करती है। कंपनी का यह भी कहना है की आप मात्र 14 पैसे के खर्चे में 1km की यात्रा कर सकते हैं।

Okinawa Praise Plus running cost
Okinawa Praise Plus running cost

शनदार फिचर्स से है लैस

Okinawa PraisePro: कंपनी ने Okinawa PraisePro स्कूटर में 2.08 kwh का लिथियम आयन बैटरी पैक का इस्तेमाल किया है। बैटरी को फुल चार्ज होने में 3-4 घंटे का समय लगता है। यह 88 km की ड्राइविंग रेंज देता है। और इसकी टॉप स्पीड 56kmph है।

Okinawa Praise Plus:

इस स्कूटर में 3.6 kwh का बैटरी पैक दिया गया है। इसमें लिथियम आयन स्वेपबल बैटरी का इस्तेमाल होगा। फुल चार्ज होने पर इसे 137km तक चलाया जा सकता है। दोनों ही स्कूटर्स को 8 कलर वेरिएंट के साथ मार्केट में उतारा गया है।