₹2300 की EMI पर मिलेगा Okinawa का फास्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa का फास्ट व किफायती इ-स्कूटर

आज भारत में काफी बढ़िया इ-स्कूटर मौजूद हैं जो हर प्रकार के कामों में बढ़िया रहते हैं। इ-स्कूटर ICE के मुकाबले ज्यादा किफायती व कम राइडिंग कॉस्ट के साथ आते हैं जिसके कारण अब देश में इ-स्कूटर की मार्किट तेजी से बढ़ रही है। आज हम जिस इ-स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okinawa Praise। ये इ-स्कूटर हाई परफॉरमेंस व एडवांस फीचर के साथ आता है जो इसे एक प्रीमियम इ-स्कूटर बनाते हैं। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सभी ख़ास बातें व जानते हैं इसकी कीमत और emi प्लान।

परफॉरमेंस व फीचर

Okinawa Praise
Okinawa Praise

Okinawa Praise इ-स्कूटर एक एडवांस इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसमे आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है। इसमें आती है एक पावरफुल 1000W की मोटर जिसके साथ जुडी है एक 72V/ 45Ah बैटरी। इस स्कूटर की बैटरी दोनों ऑप्शन में उपलब्ध है चाहे आप लिथियम-आयन लो या फिर VRLA। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी से निकालता है 88 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व 58 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। केवल इतना ही नहीं Praise में आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 3 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये रोजाना के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया व प्रीमियम इ-स्कूटर है जो किफायती कीमत पर मिलता है।

रेंज88 Km
टॉप स्पीड58 Km/h
चार्जिंग टाइम2-3 Hrs
पावर1000 W
हाइट800 mm
पीक पावर2,500 W

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम व्हीकल बनाते हैं। इसमें आती है एक बड़ी डिजिटल स्क्री, USB चार्जर, रिमोट अनलॉक, राइडिंग मोड इको, नार्मल व स्पोर्ट, LED लाइट, बड़ा बूट स्पेस, फ़ास्ट चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, 8 कलर ऑप्शन व काफी सारे बढ़िया फीचर। ये एक प्रीमियम व किफायती इ-स्कूटर है जिसको आप अपने दिन प्रतिदिन के कामों के लिए खरीद सकते हैं।

कीमत व emi प्लान

Okinawa Praise इ-स्कूटर केवल एक वैरिएंट के आठ कलर ऑप्शन में आता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,06,332 रुपए की ऑन-रोड। ये एक बढ़िया व किफायती कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को emi पर भी ले सकते हैं केवल ₹24,800 रुपए की डाउन पेमेंट भर के जिसके बाद आपको मात्र ₹2,378 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक। ये एक बढ़िया इ-स्कूटर है जिसका मुकाबला ओला के S1X से होगा।

यह भी देखिए: Bajaj जल्द ही लांच करने वाला है अपनी नई Platina CNG