₹2,200 की EMI पर खरीदें बढ़िया रेंज व स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज के सम्य में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज मिलती है। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले काफी किफायती होते हैं जिनको चलना काफी सस्ता पड़ता है। इसके चलते अब लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर ज्यादा लेना पसंद करते हैं पेट्रोल के मुकाबले। आज हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okinawa Praise। इस स्कूटर में सबसे एडवांस फीचर के साथ बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड भी मिलती है। आइये जानते हैं इस स्कूटर की सबसे खास बातें व जानते हैं इसकी कीमत।

रेंज88Km
टॉप स्पीड58Km/h
चार्जिंग टाइम2-3hr
पावर1000W
हाइट800mm
मैक्स पावर2,500W
कीमत₹1,06,332 (On-Road)

पावर, मोटर, रेंज व टॉप स्पीड

Okinawa Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे कुल 8 कलर ऑप्शन आते हैं। इस स्कूटर में मिलती है 1000W की पावरफुल मोटर जिसके साथ जुडी है 72V/ 45Ah बैटरी। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 58 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व 88 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर के साथ आपको मिलता है एक फास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 2 से 3 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।

फीचर व टेक्नोलॉजी

Okinawa
Okinawa

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बड़ी डिजिटल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, USB चार्जर, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, पुश स्टार्ट, रिमोट स्टार्ट, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, बड़ा बूट स्पेस व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

Okinawa Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर मात्र एक वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,06,332 रुपए ऑन-रोड जो की एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी ला सकते हैं ₹30000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2200 रुपए की किस्त देनी होगी हर महीने अगले 48 महीनों तक। इस स्कूटर का मुकाबला ओला के S1X 2kW के साथ होगा।

यह भी देखिए: 212km रेंज के साथ Simple One मिलेगा ₹3000 की EMI पर