Okinawa ने कर दिया अपना अब तक का सबसे ज्यादा रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa का आ गया बढ़िया रेंज व फीचर के साथ नया स्कूटर

भारत में आज के समय में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना काफी पसंद करते हैं क्यूंकि इनमे आपको काफी बढ़िया फीचर तो मिलते ही हैं साथ में इनमे आ जाती है बढ़िया परफॉरमेंस। इलेक्ट्रिक स्कूटर की ज्यादा डिमांड होने के कारण अब कंपनियां नए नए स्कूटर ला रही हैं जिनमे काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। आज हम बात करने जा रहे है Okinawa के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जिसमे अब कंपनी ने और भी बढ़िया चीज़ें दाल दी हैं।

Okinawa i-Praise प्लस में आती है बढ़िया बैटरी व मोटर

Okinawa i-Praise
Okinawa i-Praise

Okinawa i-Praise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 3.6 kW की लिथियम-आयन बैटरी जो स्कूटर को एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 137 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आता है detachable बैटरी के साथ जिसकी मदत से आप इसे आराम से चार्ज कर सकते हैं। इसकी बैटरी पूरा चार्ज होने में केवल तीन से चार घंटे लेती है जो की एक बढ़िया बात है।

बैटरी3.6 kW की लिथियम-आयन
मोटर72V 1000w की BLDC हब
रेंज137 KM
चार्जिंग टाइम3-4 घंटे
टॉप स्पीड 56 किलोमीटर प्रतिघंटे

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलेगी 72V 1000w की BLDC हब मोटर जो देगी 2700 वाट की तगड़ी परफॉरमेंस जिसकी मदत से ये ई-स्कूटर जाता है 56 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस तरह के स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

आते हैं आधुनिक फीचर

अगर बात करें Okinawa i-Praise Plus के फीचर की तो इसमें आपको मिलते हैं LED लाइट, कीलेस एंट्री, अल्लुमिनियम एलाय व्हील, मोबाइल एप कनेक्टिविटी, स्टाइलिश रेसिंग कलर, GPS व और भी आधुनिक फीचर जो आपको लक्ज़री व आसान राइड देना में मदत करेंगे।

मिलता है बढ़िया कीमत पर

Okinawa i-Praise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुवाती कीमत है ₹1,45,965/- रुपए जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इस तरह के ई-स्कूटर के लिए। साथ ही इसमें आपको तीन साल की वारंटी भी मिल जाती है 30,000 किलोमीटर तक बैटरी व मोटर पर। यह एक काफी बढ़िया दिनप्रतिदिन के इस्तेमाल का ई-स्कूटर है। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹14,000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,200 रुपए की EMI देनी होगी। जानिए ये भी: Okaya ने लंच किया इतनी कम कीमत वाला स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर