₹1600 रुपए की EMI पर घर लाएं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okinawa भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली ब्रांड में से एक है जिनके पास काफी प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के मोड हैं। आज हम जिस मॉडल की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Lite। ये एक धीम स्पीड वाला स्कूटर है जिसको चलने के लिए न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। इसे 16 साल की उम्र के लोग भी चला सकते हैं। आइये जानते हैं इस स्कूटर के सबसे पावर, परफॉरमेंस व फीचर के बारे में।

रेंज60 Km
टॉप स्पीड25 Kmph
चार्जिंग टाइम 4-5 Hrs
पावर250 W
हाइट740 mm
कीमत250 W

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

इस नए Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल 250W की BLDC हब मोटर जिसके साथ जुडी है 1.25kW की रिमूवेबल लिथियम-आयन बैटरी। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से देता है 60 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज व 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

फीचर व टेक्नोलॉजी

Okinawa Lite
Okinawa Lite

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको काफी अचे फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इसमें आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन, उसब चार्जर, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिमोट स्टार्ट, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। अगर आपको एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत

Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत शुरू होती है मात्र ₹71,534 रुपए की ऑन-रोड कीमत से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के आधुनिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹15000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹1600 रुपए की क़िस्त देनी होगी हर महीने अगले 4 साल तक।

यह भी देखिए: 130km रेंज के साथ लांच हुई ये सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक