आज के समय में भारतीय बाजार में हर बजट के बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं और सभी ई-स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिल जाती है। हालही में Okinawa अपना बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर लेकर आई थी जिसे लोगों ने काफी बढ़िया रिस्पांस दिया। ये स्कूटर थोड़ी कीमत में काफी बढ़िया फीचर व रेंज के साथ आता है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सबसे ख़ास बात है इसका बढ़िया डिज़ाइन व हल्का वजन।
मिलती है बढ़िया मोटर व बैटरी

इस नए Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.25kWh क्षमता वाली लिथियम आयन बैटरी पैक मिलती है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 60 किलोमीटर की रेंज। केवल इतना ही नहीं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 250w की BLDC हब मोटर भी आ जाती है जो इसे 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड दे देती है। Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर में आता है नॉमिनल चार्जर जो स्कूटर को 4 से 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।
आते हैं सामान्य फीचर
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 160mm का ग्राउंड क्लीयरेंस आता है व इसकी लोडिंग कैपेसिटी है 150 किलो। साथ ही आपके सामान रखने के लिए मिलता है 17 लीटर का बूट स्पेस जो की काफी बढ़िया है इस ई-स्कूटर के लिए। अगर बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर की तो इसमें आपको मिल जाते हैं बैटरी लॉक, कीलेस ऑपरेशन, हैजर्ड फंक्शन व USB चार्जर जैसे और भी फीचर।
कीमत व EMI प्लान
अगर आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदना चाहते हैं तो इसकी कीमत है ₹71,000 रुपए एक्स-शोरूम दिल्ली। आप इसे EMI पर भी ले सकते हैं केवल ₹7000 की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹2400 रुपए की EMI देनी होगी प्रतिमहीने। यह एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसके लिए आपको लाइसेंस व रेगेस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ने वाली। अगर आप भी एक सस्ता व धीमी स्पीड वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
ये भी देखिए: एक घंटे में बीके 1000 Ola S1 Air इलेक्ट्रिक स्कूटर! खरीदें इतनी कीमत व EMI पर