ये किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा 160km की रेंज व बढ़िया स्पीड

आज मार्किट में काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे बढ़िया फीचर व परफॉरमेंस मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okinawa i-Praise ई-स्कूटर। इस स्कूटर को लोगों ने काफी पसंद किया व सरहाया इसके बढ़िया डिज़ाइन व आधुनिक फीचर के कारण। इसमें आपको एक बार पूरा चार्ज करने पर मिलती है 140 किलोमीटर की बढ़िया रेंज।

निकालता है बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज

Okinawa i-Praise
Okinawa i-Praise

Okinawa i-Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर में आती है 1000w की BLDC इलेक्ट्रिक मोटर व लिथियम-आयन बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 140 से 160 किलोमीटर की रेंज व 60 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। केवल इतना ही नहीं इसके साथ आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो स्कूटर को केवल तीन से चार घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज है इस बजट के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक फीचर मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ब्लूटूथ, जीपीएस, USB चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, ट्यूबलेस टायर, कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट व और भी काफी सारे आधुनिक फीचर। इस ई-स्कूटर का चार्जर इसकी सबसे बड़ी खूबी है जो स्कूटर को काफी कम समय में चार्ज कर देता है व आपको काफी समय बचाता है।

कीमत, डाउन पेमेंट व EMI प्लान

अगर बात करे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर Okinawa i-Praise की कीमत की तो ये आपको मिलेगा ₹1,24,872 रुपए में जो की ठीक ठाक कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। यह स्कूटर आपको EMI पर भी मिल जायगा केवल ₹13000 रुपए की डाउन पेमेंट दे कर जिसके बाद आपको केवल ₹4000 रुपए की क़िस्त देनी होगी अगले 36 महीनो तक। यह काफी अच्छा स्कूटर है जिसका मुकाबले Ola के S1 Air के साथ होता है। ये ई-स्कूटर आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए बढ़िया साबित हो सकता है।

ये भी देखिए: Ola का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर जो मिलेगा केवल ₹3800 रुपए की EMI पर