140km रेंज के साथ ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलता है किफायती कीमत पर

Okinawa का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज देश में काफी प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे आपको बढ़िया परफॉरमेंस व फीचर देखने को मिलते हैं। आप अब किसी भी बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं चाहे वो सस्ता हो या फिर हाई परफॉरमेंस वाला। हम आज जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okinawa i-Praise। ये ब्रांड का सबसे शानदार व सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक व्हीकल है जिसमे आपको दमदार परफॉरमेंस के साथ फीचर भी बढ़िया मिलते हैं।

रेंज 139 Km
टॉप स्पीड58 Kmph
चार्जिंग टाइम4-5 Hrs
पावर1000 W
हाइट800 mm
मैक्स पावर2,500 W
कीमत (ऑन-रोड)₹1,53,568

परफॉरमेंस, रेंज व बैटरी

Okinawa i-Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसके कुल 6 कलर आते हैं। इस स्कूटर में आती है 1000W पावर की BLDC हब इलेक्ट्रिक मोटर व एक लिथियम-आयन बैटरी। i-Praise अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 140 किलोमीटर की रेंज व 58 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको मिलता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहेगा।

फीचर

Okinawa i-Praise
Okinawa i-Praise

इस नए Okinawa के इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते हैं। इसमें आपको मिलती है एक बड़ी टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी कॉल व मैसेज के अपडेट ले सकते हैं। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको मिलती हैं LED लाइट, USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, रिमोट स्टार्ट, कीलेस एंट्री, जैसे और भी काफी सारे बढ़िया फीचर जो इस स्कूटर को आधुनिक बनाते हैं।

कीमत व EMI प्लान

Okinawa i-Praise इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में उपलब्ध है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,53,568 रुपए ऑन-रोड। ये कीमत थोड़ा ज्यादा है इस स्कूटर के लिए लेकिन आपको इसमें सभी प्रकार के फीचर व 140km रेंज मिलती है जो इसे थोड़ा ठीक करती है। इस स्कूटर का मुकाबला ओला से S1 एयर व अथेर 450S से है। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹7,678 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,647 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 60 महीनों तक।

यह भी देखिए: PURE EV का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर मिलेगा केवल ₹1,900 की EMI पर