Okaya Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर
Okaya भारत में लांच करने जा रहा है एक शानदार फीचर, बढ़िया परफॉरमेंस व 120 किलोमीटर रेंज वाला नया किफायती इलेक्ट्रिक स्कूटर। ये कंपनी का सबसे स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा जिसमे आपको सभी फीचर मिलेंगे। इस स्कूटर का नाम है Motofaast जो जल्द ही मार्किट में उपलब्ध होगा। इस त्योहार के मौसम में Okaya अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आ रहा है जो की ब्रांड का सबसे किफायती व स्टाइलिश होगा।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिज़ाइन सबसे खास है जिसमे आपको मिलता है एक रेसिंग बाइक जैसा हैंडल जो आपको स्मूथ, कम्फर्टेबले व फन टू राइड का अनुव्हाव देता है। इस स्कूटर को कंपनी ने सबसे बढ़िया व एक स्पोर्ट्स स्कूटर जैसा डिज़ाइन दिया है जो इसका रोड प्रेसेंसे अलग ही बनाएगा। Okaya ने इस स्कूटर की छोटी से छोटी डिटेल पर काम किया है व इसे एक मॉडर्न व आकर्षक लुक दिया जो आपको काफी पसंद आएगा।
परफॉरमेंस व रेंज

Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है एक पावरफुल मोटर व लिथियम आयरन फॉस्फेट (LFP) बैटरी। LFP बत्ती में हीटिंग की समस्या नहीं आती व इनकी लाइफ दूसरी किसी भी बैटरी से ज्यादा होती है। Okaya ने इस बैटरी का इस्तेमाल कर इस स्कूटर को काफी बेहतरीन बना दिया है। Okaya Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से जाता है 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देता है 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। स्कूटर में आपको काफी बढ़िया अक्सेलरेशन भी मिलेगी जो इसे एक दमदार अनुभव देती है।
फीचर व कीमत
इस नए Okaya Motofaast इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज के साथ फीचर भी एडवांस मिलता हैं। इस स्कूटर में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम व स्पोर्टी लुक देते हैं। Motofaast में आपको मिलेगी एक 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं व सभी अपडेट ले सकते हैं। साथ ही स्कूटर में आपको USB चार्जर, LED लाइट, फ़ास्ट चार्जर, राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल व बूट लाइट जैसे फीचर भी मिलते हैं।
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको लाइटवेट एलाय व्हील मिल जाते हैं जो इसे हाई स्पीड पर बढ़िया स्टेबिलिटी व किफायती राइड देते हैं। कंपनी ने इसके एलाय व्हील का डिज़ाइन काफी स्पोर्टी रखा है जो इसे और भी आकर्षक बना देते हैं। साथ ही इसमें आपको मिलते हैं डिस्क ब्रेक व पांच कलर ऑप्शन ब्लैक, सियान, ग्रीन, ग्रे, और रेड। अभी कंपनी ने इस स्कूटर की कीमत के बारे में नहीं बताया है लेकिन उम्मीद है की इसकी कीमत शुरू होगी एक लाख रुपए से जो जाएगी ₹1.20 लाख की एक्स-शोरूम तक। ये स्कूटर लांच के बाद ओला के S1X व S1 एयर से टक्कर लेगा।
यह भी देखिए: ₹2,800 रुपए की EMI पर घर लाएं Ather 450S स्कूटर