Okaya ClassIQ इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज भारी मात्रा में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना पसंद कर रहे हैं जिसका कारण है इनका एडवांस व किफायती होना। इलेक्ट्रिक स्कूटर पेट्रोल के मुकाबले काफी कम खर्चे में चलते हैं व इनका मेंटेनन्स भी बोहोत कम होता है। आज आप किसी भी बजट में इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीद सकते हैं चाहे वो सस्ता हो या फिर महंगा। हम जिस स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okaya ClassIQ। ये एक धीमी रफ़्तार का इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको चलने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। आइये देखते हैं क्या है इसमें ख़ास व कितनी रहने वाली है इसकी कीमत।
रेंज | 70 Km |
टॉप स्पीड | 25 Kmph |
चार्जिंग टाइम | 5-6 Hrs |
पावर | 250 W |
ब्रेक | ड्रम |
कीमत (ऑन-रोड) | ₹79,188 |
परफॉरमेंस व रेंज

Okaya ClassIQ इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसके कुल 8 कलर ऑप्शन मिलते हैं। इस स्कूटर में आती है एक 250W पावर की इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है 48V 30Ah बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर जाती है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व देती है 70 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। कंपनी इस स्कूटर के साथ एक बढ़िया चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक बढ़िया एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में बढ़िया साथ देगा।
फीचर
इस नए Okaya ClassIQ इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको बढ़िया फीचर भी मिलते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देने में मदत करते हैं। इस स्कूटर में मिलती है एक बढ़िया डिजिटल डिस्प्ले, DRL लाइट, LED लाइट, रिमोट अनलॉक, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, ट्यूबलेस टायर, USB चार्जर व और भी काफी सारे बढ़िया फीचर। इस स्कूटर को चलने के लिए आपको लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन की जरुरत नहीं पड़ती व इसे 16 साल से बड़ी उम्र के लोग चला सकते हैं। ये एक काफी बढ़िया डिज़ाइन का स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों में बढ़िया काम देगा।
कीमत व EMI प्लान
Okaya ClassIQ इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹ 79,188 रुपए की ऑन-रोड कीमत से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹3,959 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जसिके बाद आपको मात्र ₹1,881 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 60 महीनों तक। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके लिए काफी बढ़िया रहेगा।
यह भी देखिए: Bajaj Chetak की कीमतों में आई गिरावट, जानिए फीचर व नई कीमत