Okaya ने लंच किया इतनी कम कीमत वाला स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okaya Freedum है सबसे स्टाइलिश व सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज के समय में इलेक्ट्रिक व्हीकलो की बिक्री काफी भारी मात्रा में हो रही है जिसके चलते सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों में कड़ा मुकाबला चल रहा है। न केवल ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनियां बल्कि अब और भी नई ब्रांड आ गई हैं जो अपने ई-व्हीकल लांच कर रही हैं। Okaya भी इस दौड़ में शामिल है जिन्होंने हालही में काफी बढ़िया बढ़िया ई-स्कूटर को लांच किया। अब Okaya अपना एक और नया ई-स्कूटर लेकर आ गया है जिसमे आपको दमदार मोटर के साथ आधुनिक फीचर भी देखने को मिलेंगे। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात।

मिलती है पावरफुल मोटर व बैटरी

Okaya Freedum
Okaya Freedum

Okaya Freedum इलेक्ट्रिक स्कूटर एक स्पोर्टी लुक के साथ आता है जो की एक कम स्पीड वाला स्कूटर है। इस ई-स्कूटर में आपको दो प्रकार की बैटरी के ऑप्शन मिलेंगे एक लिथियम-आयन व दूसरा लेड-एसिड बैटरी। इसके दोनों बैटरी ऑप्शन के लिए अलग अलग वैरिएंट बने हैं एक LA-2 जिसकी कीमत है ₹58,900 रुपए व दूसरा है LI-2 जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹74,900 रुपए। दोनों वैरिएंट में केवल बैटरी का फ़र्क़ है जिसके चलते इन दोनों की रेंज भी अलग अलग है। साथ ही इसमें आपको मिलती है 250w की BLDC हब मोटर जो 48V 30Ah LFP बैटरी व 48V 28Ah VRLA बैटरी से जुडी है। इसी के साथ आपको इस स्कूटर में फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो बैटरी को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा।

फीचर व परफॉरमेंस

इस मोटर व बैटरी की मदत से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी बढ़िया परफॉरमेंस देता है। इसका बेस मॉडल देता है 60 किलोमीटर की रेंज वही टॉप मॉडल देता है 80 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज करने पर। Okaya Freedum के दोनों वैरिएंट में 250w BLDC हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है जिसकी मदत से ये 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है। अगर बात करे इस ई-स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको सभी आधुनिक फीचर देखने को मिलेंगे जैसे की LED लाइट, एंटी थेफ़्ट अलार्म, रिमोट लॉक, रिवर्स मोड, STD राइडिंग मोड, डिजिटल मीटर, व और भी बढ़िया फीचर। यह स्कूटर आपको कुल 12 रंगों में मिलेगा। देखिये: खरीदें केवल ₹46,000 रुपए में 120 KM रेंज वाला ई-स्कूटर, जिसमे मिलेंगे आधुनिक फीचर

वैरिएंटLA-2LI-2
कीमत₹58,900₹74,900
मोटर250w BLDC Hub250w BLDC Hub
बैटरी48V 28Ah VRLA48V 30Ah Lithium
रेंज50-60 KM70-80 KM
टॉप स्पीड25 km/h25 km/h
चार्जिंग टाइम8-9 Hr4-5 Hr