Okaya Faast F2T Electric Scooter
Okaya भारत का एक सबसे चहिता इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है। ये कंपनी एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाते है जिनमे काफी कमाल के फीचर और काफी अच्छी स्पीड देखने को मिलती है। Okaya ने हालही में काफी अच्छे इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये जिनकी वजे से कंपनी पर लोगों को काफी भरोसा मिला। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं Okaya Faast F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो हालही में लांच हुआ है।
Okaya Faast F2T बैटर, मोटर, रेंज और टॉप स्पीड
F2T एक काफी अच्छा स्कूटर है जिसमे सभी तरह के फीचर मिलते है और साथ की साथ अच्छी रेंज और टॉप स्पीड भी देखने को मिलती है। Okaya Faast F2T में 2000w की पावरफुल मोटर मिलती है जो 2000w की पावर निकालती है। यह मोटर 2.2 kWh LFP की बैटरी से जुडी हुई है जिसकी मदत से ये स्कूटर 80 किलोमीटर की रेंज निकालती है एक बार पूरा चार्ज होने पर। Faast F2T न केवल अचे रेंज देता है बल्कि इसकी टॉप स्पीड भी काफी अच्छी है। अगर आप इस स्कूटर को पावर मोड में पूरा भागते हैं तो ये आपको 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार देगा। इतनी रेंज और टॉप स्पीड के चलते आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को लम्बे सफर पर भी आसानी से लेके जा सकते हैं।
रेंज | 80 km |
मोटर | 1200w |
बैटरी | 2.2 kWh LFP |
पावर | 2000w |
ब्रेक | ड्रम ब्रेक |
टॉप स्पीड | 70 km/h |
कीमत | ₹88,999 |
Okaya Faast F2T फीचर्स और कीमत

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में पावर तो बढ़िया है ही साथ की साथ फीचर्स में भी इसका कोई मुकाबला नहीं। Okaya Faast F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 12 इंच के एलाय व्हील, ट्यूबलेस टायर, रिवर्स गियर, तीन अलग अलग ड्राइविंग मोड, कीलेस एंट्री, एंटी थेफ़्ट अलार्म, डिजिटल मीटर, LED लाइट जैसे काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिलते हैं। इन्ही के साथ Okaya इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक साल की वारंटी देती है वायरिंग पर जो की इस समय कोई दूसरी कंपनी नहीं दे रही है।
अगर बात करे इस Okaya F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की तो ये एक काफी अच्छी कीमत पर मिलता है। इसकी कीमत ₹84,999 की एक्स शोरूम कीमत पर शुरू होता है और इसकी on-road कीमत पड़ती है केवल ₹88,444 रुपए। ये कीमत इसतरह के स्कूटर के लिए काफी ज्यादा बढ़िया है।
Conclusion
Okaya Faast F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर में 70 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ साथ इसमें 80 किलोमीटर की बढ़िया रेंज भी मिलती है जो इसे एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर बना देता है। और केवल रेंज और टॉप स्पीड ही नहीं इसमें एक से बढ़ कर एक फीचर्स भी मिलते है जिसके चलते ये स्कूटर एक सबसे बढ़िया ऑप्शन बन जाता है इस कीमत में। अगर आपका बजट 90,000 रुपए का है तो ये स्कूटर आपके लिए सबसे बढ़िया ऑप्शन होने वाला है।
देखिए: Iran को मिला दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा Lithium Reserve