भारत में आज के समय में काफी सारे बढ़िया बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर आते हैं बल्की इनमे परफॉरमेंस व रेंज भी बढ़िया दी गई है। Okaya जानी मानी ई-व्हीकल कंपनियों में से एक है जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर लोग काफी पसंद करते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात कर रहे हैं उसका नाम है Faast F2F, जिसमे आपको सभी प्रकार के फीचर देखने को मिलते हैं। आइये जानते हैं क्या है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में ख़ास व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।
आती है कमाल की परफॉरमेंस व रेंज

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 800w की मोटर के साथ आती है 2.2kWh की बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये ई-स्कूटर देता है 80 किलोमीटर की रेंज व 55 किलोमीटर प्रतिघंटे की बढ़िया टॉप स्पीड। साथ ही इसमें आपको मिल जाता है फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज करने में सक्षम है। कंपनी ने इस स्कूटर को काफी बढ़िया परफॉरमेंस व रेंज के साथ उतारा है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी बढ़िया साबित होगा।
मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर
Okaya Faast F2F इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलते हैं आधुनिक टेक्नोलॉजी के सभी फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देता हैं। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आ जाती है कीलेस एंट्री, पावर स्टार्ट, डिजिटल इंस्ट्रुंनेट क्लस्टर, तीन ड्राइविंग मोड, USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर व और भी काफी बढ़िया फीचर। इस स्कूटर की मोटर व बटेर पर कंपनी दो साल की वार्रन्टी भी देती है जो इसे और भी बढ़िया ऑप्शन बना देता है।
कीमत व EMI प्लान
अगर बात करें Okaya Faast F2F की कीमत की तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर शुरू होता है ₹99,950 रुपए की एक्स-शोरूम से। यह एक काफी बढ़िया कीमत है इस तरह के बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको केवल ₹3,429 रुपए भरने होंगे प्रतिमाहिना। यह एक काफी बढ़िया ऑप्शन है अगर आप दिन प्रतिदिन के कामों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो। ये भी पढ़े: MG ला रहा है नई इलेक्ट्रिक SUV जिसमे मिलेगी काफी बढ़िया रेंज