Okaya Faast F2T Electric Scooter
भारत में हर दिन एक से बढ़ कर एक नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो रहे हैं जिनमे काफी अचे फीचर्स व परफॉरमेंस देखने को मिलती है। अब देश के लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को ज्यादा पसंद करते हैं पेट्रोल के मुकाबले जिसका कारण है इनकी बढ़िया परफॉरमेंस व पेट्रोल के बढ़ते दाम। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okaya Faast F2T ई-स्कूटर। ये स्कूटर हर मामले में बढ़िया साबित हुआ है और वो भी एक काफी किफायती कीमत पर। आइये देखते हैं क्या है इस ई-स्कूटर में ख़ास बातें।
इसमें मिलेगी बढ़िया मोटर, बैटरी और फीचर्स

Okaya Faast F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 1200w की BLDC मोटर व 72 V / 30 Ah की दमदार बैटरी। इस मोटर व बैटरी की मदत से ये ई-स्कूटर आपको देता है बढ़िया 85 किलोमीटर की रेंज व 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। केवल यही नहीं इसमें आपको मिलता है फ़ास्ट चार्जर जो एक बैटरी को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। यह एक काफी अच्छी परफॉरमेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में एकदम सफल है।
अब बात करते हैं इसके फीचर्स की। इस ई-स्कूटर में आपको बेहद कमाल के आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर मिलते हैं जो आपकी राइड को आसान बनाते हैं। इसमें आपको मिलेगा फ़ास्ट चार्जर, एलाय व्हील, ड्रम कॉम्बी ब्रेक, डिजिटल मीटर, LED लाइट, DRL, रिमोट स्टार्ट, पुश बटन स्टार्ट, ओडोमीटर, पार्किंग मोड, हैजर्ड लाइट, व्हील्स लॉक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, ब्लूटूथ व और भी काफी बढ़िया फीचर्स।
खरीदें बढ़िया कीमत व कम EMI पर
Okaya Faast F2T इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा ₹1,07,903 की एक्स-शोरूम पर जो की एक काफी बढ़िया कीमत है। ये ई-स्कूटर पहले ओर भी कम कीमत पर उपलब्ध था लेकिन अब सब्सिडी में कटौती की बाद इसकी कीमत में थोड़ा उछाल आया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप EMI पर भी खरीद सकते हैं जिसमे आपको केवल ₹11,000 की डाउन पेमेंट भरनी होगी जिसके बाद आपको 9.7% के इंटरेस्ट पर लोन मिल जाएगा जिसके बाद आपको केवल ₹3,659 की महीने की EMI भरनी होगी अगले 36 महीनो पर। ये एक काफी बढ़िया ई-स्कूटर है जिसको आप खरीद सकते हैं। टॉप स्टोरी: Okinawa PraisePro ई-स्कूटर की डाउन पेमेंट व EMI प्लान