भारत में लोग इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तरफ काफी आकर्षित हैं व इन्हे अब सब खरीदना पसंद कर रहे हैं। आज के इलेक्ट्रिक स्कूटरों में कमाल के आधुनिक फीचर व परफॉरमेंस मिलती है जो किसी भी पेट्रोल यानि ICE स्कूटर में नहीं मिलती। हालही में भारत सरकार ने इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों पर मिल रही सब्सिडी को काफी कम कर दिया है जिसके चलते इलेक्ट्रिक स्कूटर महंगे हो गए थे, लेकिन अब कंपनियां अलग अलग ऑफर निकाल कर इनकी कीमत को कम कर रही हैं ताकि ग्राहक को खरीदने में आसानी हो। Okaya इलेक्ट्रिक व्हीकल ने 12 फाइनेंस कंपनियों से साथ हाथ मिलाया जो इनके स्कूटरों पर कम इंटरेस्ट व अन्य ऑफर के साथ लोन दे देंगे।
अब हो गया बिलकुल आसान फाइनेंस
अब अगर आप Okaya का कोई इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते हो तो आपको काफी सारे फायदे मिलेंगे जैसे की:
- अब ले सकते हैं Okaya के स्कूटर पर ऑन-रोड फाइनेंसिंग केवल 5.99% के इंटरस्ट
- Okaya और फाइनेंस कंपनियों की फाइनेंसिंग से अब ले सकते हैं जीरो डाउन पेमेंट पर इलेक्ट्रिक स्कूटर।
- अब किसी भी तरह की प्रोसेसिंग फी नहीं लगेगी Okaya ई-स्कूटर के फाइनेंस पर
- मिल जायगा केवल 30 मिनट में लोन
Okaya इलेक्ट्रिक देश की एक जानी मानी इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी है जिन्होंने अब अपने ग्राहकों के फायदे के लिए 12 फाइनेंस कंपनियां जैसे की HDFC, Axis, IDFC, Loan Tap, Bike Bazzar, व और के साथ हाथ मिला लिया है जिसके चलते अब आप Okaya का कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर दिन डाउन पेमेंट, बिना प्रोसेसिंग फी व काम इंटरेस्ट पर खरीद सकते हो। इनकी पार्टनरशिप के बाद अब आप स्कूटर ऑन-रोड फाइनेंस भी करवा सकते हो जिसमे आपका एक भी पैसा नहीं लगेगा। यह एक काफी बढ़िया ऑफर आ गया है Okaya इलेक्ट्रिक की तरफ से।
अब करवा सकते हैं 48 महीनों तक का फाइनेंस

आप कंपनी के तेज़ व धीमा दोनों प्रकार के सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर पर इस ऑफर का फायदा उठा सकते हो। फाइनेंस कंपनी आपको 48 महीनों तक का लोन दे सकती है और वो भी बिना किसी प्रकार की डाउन पेमेंट व प्रोसेसिंग फी पर। इसका मतलब ये है की अब आप Okaya के शोरूम से 30 मिनट में बिना कुछ पैसे दिया अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर EMI पर ला सकते हो। यह एक काफी बढ़िया ऑफर ले आई हैं ये कंपनी।
Okaya के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) डॉ. अंशुल गुप्ता ने इसपर कहा की – “हमें अपने ग्राहकों को बाजार में उपलब्ध सर्वोत्तम वित्तपोषण विकल्प प्रदान करने के लिए 12 प्रतिष्ठित वित्त कंपनियों के साथ साझेदारी करके खुशी हो रही है। यह सहयोग इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को बढ़ावा देने और इसे बड़े पैमाने पर दर्शकों के लिए सुलभ बनाने के हमारे दृष्टिकोण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। कम ब्याज दरों, सुविधाजनक ऋण अनुमोदन और ऑन-रोड वित्तपोषण प्रदान करके, हमारा लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए एक निर्बाध परिवर्तन की सुविधा प्रदान करना है, जो एक हरित और स्वच्छ भविष्य में योगदान देता है।” ये भी पढ़े: MG ने लांच की अब तक की सबसे पावरफुल इलेक्ट्रिक कार