अब केवल ₹74,000 की कीमत पर मिलेगा Okaya का इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okaya ClassIQ 150+ इलेक्ट्रिक स्कूटर

Okaya भारत की काफी प्रसिद्ध इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड है जिनके पास सभी सेगमेंट के इ-व्हीकल मौजूद हैं। इनके स्कूटर काफी प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस होते हैं जो सालों तक नए जैसे राइडिंग एक्सपेरिएंस देते हैं। आज हम जी स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Okaya ClassIQ 150+। ये एक धीमी स्पीड वाला स्कूटर है जिसको चलने के लिए आपको न लाइसेंस की जरुरत और न ही रजिस्ट्रेशन की। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Okaya ClassIQ Electric Scooter
Okaya ClassIQ Electric Scooter

Okaya ClassIQ एक बढ़िया इ-स्कूटर है जिसमे आपको मिल जाती है 250W की पावरफुल BLDC मोटर जिसके साथ जुड़ा है एक 48V 30Ah बैटरी पैक। स्कूटर अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालता है 70 किलोमीटर की रेंज व जाता है 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। कंपनी इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 3 घंटों में पूरा चार्ज कर लेता है। ये एक बढ़िया इ-स्कूटर है जो आपको एक बढ़िया अनुभव दे सकता है।

रेंज70 Km
टॉप स्पीड25 Kmph
चार्जिंग टाइम4-5 Hrs
पावर250 W
मैक्स पावर250 W
ब्रेकडिस्क
डाउन पेमेंट₹10,000
किस्त₹1,989
कीमत₹79,188 (On-Road)

मिलते हैं बढ़िया फीचर

Okaya के इस स्कूटर में आपको बाकी मॉडल के मुकाबले कुछ कम फीचर मिलते हैं लेकिन फिर भी इसमें आपको एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक डिजिटल स्क्रीन, USB पोर्ट, राइडिंग मोड, मोबाइल चार्जर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, फास्ट चार्जर, LED लाइट, रिमोट अनलॉक व पुश बटन स्टार्ट जैसे काफी सारे फीचर। ये एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए एक बढ़िया इलेक्ट्रिक दो पहिया वहां है जो आपको बढ़िया अनुभव दे सकता है।

जानिए कीमत व EMI प्लान

Okaya ClassIQ 150+ इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी ऑन-रोड कीमत पड़ती है ₹79,188 रुपए। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इ-स्कूटर के लिए। आप इसे EMI पर भी घर ला सकते हैं मात्र ₹10000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको ₹1,989 रुपए की किस्त भरनी होगी अगले 4 साल तक । ये एक बढ़िया डील है इस इ-स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: 150 km रेंज के साथ भारत की पहेली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक दे रही दस्तक