Odysse Vader है भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक बाइक

Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक

आज भारत में लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना काफी पसंद कर रहे हैं जिसका कारण है इनका पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा किफायती होना। आज हम जिस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Odysse Vader। ये बाइक बढ़िया कीमत में काफी अच्छी परफॉरमेंस व फीचर लेकर आती है। इस बाइक में आपको 125 किलोमीटर रक् की रेंज मिलती है जो काफी बढ़िया मानी गई है। आइये जानते हैं इस इलेक्ट्रिक बाइक की सभी ख़ास बाते व देखते हैं क्या होगी इसकी कीमत।

रेंज125 Km
टॉप स्पीड85 Kmph
वजन128 kg
चार्जिंग टाइम4 Hrs
रेटेड पावर3000 W
मैक्स पावर4,500 W
कीमत₹1,61,574

परफॉरमेंस व रेंज

Odysse Vader
Odysse Vader

Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक में आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ रेंज भी कमाल की मिलती है जो इस बाइक को काफी स्पेशल बनाती है। इस बाइक में आपको मिलती है 3000W की पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर जो निकालती है 4500W पावर। इस बाइक में आपको 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। इस मोटर व बैटरी के साथ ये इलेक्ट्रिक बाइक 85 किलोमीटर की टॉप स्पीड व 125 किलोमीटर की बढ़िया रेंज देती है। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलता है जो बाइक को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक बढ़िया ई-बाइक है जो आपको एक बढ़िया अनुभव देने वाली है।

फीचर व सेफ्टी

Odysse Vader
Odysse Vader

Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक में आपको एक से बढ़ कर एक फीचर मिलते हैं जिनकी मदत से ये एक आधुनिक व प्रीमियम लुक देती है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में आती है एक सात इंच की TFT इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें आपको सभी मैसेज, कॉल व और बाकी की अपडेट मिलती रहेगी। इस बाइक में फ़ास्ट चार्जर, LED लाइट, रिमोट स्टार्ट के साथ एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक भी मिलते हैं। ये एक बढ़िया एडवांस इलेक्ट्रिक बाइक है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों में काफी बढ़िया रहने वाली है।

कीमत व EMI प्लान

Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक केवल एक वैरिएंट में आती है जिसकी अब कीमत है ₹1,61,574 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार की प्रीमियम इलेक्ट्रिक बाइक के लिए। आप इस बाइक को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3500 रुपए क़िस्त देनी होगी। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक है जो आप कम कीमत में खरीद सकते हैं।

यह भी देखिए: अब केवल ₹89,999 में घर लाएं OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर