125km रेंज के साथ Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक मिलेगी सस्ती कीमत पर

Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक

आज देश में काफी सारे हाई परफॉरमेंस इलेक्ट्रिक व्हीकल आगए हैं जिनमे कमाल की परफॉरमेंस व रेंज देखने को मिलती है। सभी ऑटोमोबाइल कंपनी नई नई टेक्नोलॉजी के साथ अपने इ-व्हीकल लांच कर रही है व इनकी कीमत पर भी काफी पकड़ बनती है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन्हे खरीद सकें। देश में कुछ नई इ-व्हीकल कंपनी भी आई हैं जिनमे से एक है Odysse। इस ब्रांड ने काफी सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर व बाइक लांच किये जिनके बाद इन्हे बढ़िया सफलता मिली। अब कंपनी ने अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक Odysse Vader को लांच किया जिसकी कीमत भी किफायती है व परफॉरमेंस भी दमदार है। आइये जानते हैं इस बाइक के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।

हाई परफॉरमेंस मोटर व बैटरी

Odysse Vader Electric Bike
Odysse Vader Electric Bike

Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिल जाते हैं काफी सारे हाई टेक्नोलॉजी इक्विपमेंट। इस इ-बाइक का केवल एक वैरिएंट आता है जिसमे आपको मिलेंगे पांच कलर ऑप्शन। Vader इ-बाइक में आती है एक पावरफुल 3000W इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है एक 3.7kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक। ये इ-बाइक अपनी मोटर के साथ 4500W की पीक पावर निकालने में सक्षम है जो इसे बढ़िया टॉप स्पीड व अक्सेलरेशन देने में मदत करते हैं।

ये इलेक्ट्रिक बाइक अपनी मोटर व बैटरी की मदत से निकालते हैं 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देते हैं 125 किलोमीटर की बढ़िया रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। इस बाइक में तीन राइडिंग मोड भी आते हैं जिनके साथ आप इसे अपनी जरुरत व मूड के हिसाब से चला सकते हैं। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको मिल जाता है एक फास्ट चार्जर जो इसे मात्र 4 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक बाइक के लिए।

रेंज125 Km
टॉप स्पीड85 Km/h
वजन128kg
चार्जिंग टाइम 4 Hr
पावर3000W
मैक्स पावर4,500W
कीमत₹1,43,574/-

एडवांस फीचर

Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिल जाते हैं सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस बाइक में आती है एक 7 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, USB पोर्ट, LED लाइट, कॉम्बी ब्रेक, मोबाइल कनेक्टिविटी व चार्जर, म्यूजिक प्लेयर, स्पीकर, बड़ा बूट स्पेस, तीन राइडिंग मोड, क्रूज कण्ट्रोल, रिवर्स मोड व और भी काफी सारे एडवांस फीचर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इ-बाइक चाहते हैं तो ये मोटरसाइकिल आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत

इस नई Odysse Vader इलेक्ट्रिक बाइक में आपको मिल जाता है है केवल एक वैरिएंट जिसकी एक्स-शोरूम कीमत है ₹1,43,574 रुपए। ये एक बढ़िया किफायती कीमत है इस प्रकार की इ-बाइक के लिए। आप इसको आज ही कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं केवल ₹999 रुपए देकर जो की पूरी तरह से रिफंड भी हो सकते हैं। अगर आपको एक रोजाना के इस्तेमाल के लिए हाई परफॉरमेंस बाइक चाइये तो Vader आपको लिए एक बढ़िया ऑप्शन बनेगा।

यह भी देखिए: ₹200 रुपए प्रतिमहिने खर्च पर चलता है ये इलेक्ट्रिक स्कूटर