Odysse Hawk Electric Scooter
अभी के समय में भारत में एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गए हैं जिनमे न केवल बढ़िया फीचर्स है बल्कि ये अब कमाल की रेंज व टॉप स्पीड भी देता हैं। Odysse Hawk इलेक्ट्रिक स्कूटर एक नया ई-स्कूटर है जिसमे काफी अच्छे फीचर्स के साथ 170 किलोमीटर तक की रेंज भी मिलती है। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आज के टाइम पर सबसे मशहूर और किफायती माना गया है। आइये देखते हैं क्या है ई-स्कूटर में ख़ास बाते और क्या होगी इसकी कीमत।
Odysse Hawk मोटर, बैटरी और परफॉरमेंस

इस Odysse Hawk इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल जाती है 3.4 Kwh लीथियम आयन की बैटरी पैक जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 170 किलोमीटर की रेंज। साथ ही इसमें आपको मिलता है फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। इस बढ़िया बैटरी के साथ में आपको एक मजबूत BLDC तकनीक पे आधारित इलेक्ट्रिक मोटर मिल जाती है, जो एक बेहतर पीक टॉर्क प्रोड्यूस करके देती है। यह ई-स्कूटर 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से भाग सकता है जो की एक बढ़िया परफॉरमेंस है। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के कामों के लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर चाहते हैं तो ये आपके लिए एक ाचा ऑप्शन बन सकता है।
फीचर्स
अब हम बात करते हैं इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स के बारे में। Odysse Hawk में आपको चार्जिंग पाइंट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल क्लॉक मीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर, एलईडी हैडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, बैटरी इंडीकेटर, पुश बटन स्टार्ट, पास स्विच जैसी फीचर्स मिल जाती है। ये भी पढ़े: Benling Falcon ई-स्कूटर मिलेगा केवल ₹64,000 में, जानिए फीचर, रेंज व EMI प्लान
Odysse Hawk कीमत, डाउन पेमेंट और EMI प्लान
Odysse Hawk Electric Scooter की कीमत शुरू होती है ₹1.05 लाख रुपए जो की एक काफी बढ़िया कीमत है इस तरह के बढ़िया फीचर्स और रेंज वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। इस स्कूटर को आप EMI पर भी ले सकते हैं केवल ₹9000 की डाउन पेमेंट भर के जिसके बाद आप केवल ₹3,255 रुपए की हर महीने EMI भर के इसे अपना बना सकते हैं। यह एक काफी शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर को आपको काफी आनंद देगा।