Odysse Evoqis इलेक्ट्रिक बाइक है सबसे प्रीमियम व पावरफुल
भारत में आज एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी की इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद हैं जिनमे हाई परफॉरमेंस मोटर व लम्बी रेंज वाली बैटरी मिलती है। हम जिस इ-बाइक की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Odysse Evoqis। इस बाइक में आपको मिलता है स्पोर्टी डिज़ाइन और एडवांस फीचर। इस बाइक को आप काफी कम खर्च में चला सकते हैं जो आपको एक बढ़िया अनुभव देने वाली है। आइये जानते हैं इस इ-बाइक के बारे में पूरी बात व देखते हैं इसकी कीमत और EMI प्लान।
मोटर, बैटरी और परफॉरमेंस

Odysse Evoqis इलेक्ट्रिक बाइक एक स्पोर्टी डिज़ाइन की हाई परफॉरमेंस व एडवांस टेक्नोलॉजी की मोटरसाइकिल है जिसमे केवल एक वैरिएंट आता है व पांच कलर ऑप्शन। इस बाइक में आपको मिल जाती है 3000W की पावरफुल इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ जुडी है एक लिथियम-आयन बैटरी। ये इ-बाइक अपनी मोटर व बैटरी के साथ निकालती है 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देती है 140 किलोमीटर की रेंज एक बार पूरा चार्ज होने पर। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार की इ-बाइक के लिए।
कंपनी इसके साथ एक फास्ट चार्जर भी देती है जो इसे मात्र 5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की अक्सेलरेशन भी काफी दमदार है व ये केवल 4.2 सेकंड में जीरो से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड पकड़ लेती है। इस बाइक में आपको मिलता है 170 किलो की लोडिंग कैपेसिटी जो की काफी बढ़िया साबित हुई। इसमें आपको काफी बढ़िया बूट स्पेस भी मिल जाता है जिसमे आप अपना सामान रख सकते हैं।
मिलते हैं सभी प्रीमियम फीचर व बढ़िया सेफ्टी

इस नई Odysse Evoqis इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको मिलते हैं सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर जो इसे एक प्रीमियम लुक देते हैं। इस बाइक में आती है एक बड़ी डिजिटल स्क्रीन जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट डिस्प्ले पर ही ले सकते हैं। साथ ही इसमें आपको म्यूजिक प्लेयर व स्पीकर मिलते हैं जिसमे आप अपनी ऑडियो व इंजन साउंड भी चला सकते हैं।
इस बाइक में सभी LED लाइट, USB पोर्ट, मोबाइल चार्जर, 17 इंच के एलाय व्ही, डिस्क ब्रेक, टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, स्प्लिट-स्टाइल सीट, कीलेस एंट्री, एंटी थेफ़्ट अलार्म, फास्ट चार्जर व और भी काफी सारे एडवांस फीचर मिल जाते हैं। इस बाइक की सीट हाइट है 750mm जो की काफी बढ़िया है एक स्पोर्टी डिज़ाइन की इ-बाइक के लिए। ये एक प्रीमियम व हाई परफॉरमेंस व्हीकल है जो आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए काफी बढ़िया रहने वाली है।
जानिए कीमत व EMI प्लान
Odysse Evoqis इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल में आपको केवल एक वैरिएंट मिलता है जिसकी कीमत शुरू होती है ₹1,71,250 रुपए से जो की काफी बढ़िया है इस स्पोर्टी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए। आप इसको EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹35,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹3,917 रुपए की EMI भरनी होगी हर महीने अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के लिए। अगर आपको एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए इ-बाइक चाइये तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।
यह भी देखिए: 137 km रेंज! महज 14 पैसे में करें 1 Km की सवारी!