बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर

भारत में आज सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं चाहे वो हाई स्पीड हो या फिर नॉमिनल। इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी सस्ते व किफायती होते हैं पेट्रोल के मुकाबले व इनमे फीचर भी काफी अचे मिलते हैं। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है Odysse E2Go। ये स्कूटर धीमी रफ़्तार का है जिसको आप बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं। ये स्कूटर 16 साल से बड़ी उम्र के लोगों के लिए है जो बढ़िया परफॉरमेंस देने में सक्षम है।

रेंज 60 Km
टॉप स्पीड25 Kmph
वजन90 kg
चार्जिंग टाइम 5 Hrs
पावर250 W
मैक्स पावर250 W
कीमत₹ 59,750 – ₹71,100

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Odysse E2Go Electric Scooter
Odysse E2Go Electric Scooter

Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में उपलब्ध है जिसमे आपको 250W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है। साथ ही इस स्कूटर में पावरफुल बैटरी भी मिलती है जो एक बार पूरा चार्ज होने पर देती है 60 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। ये स्कूटर 25 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जाता है जिसके चलते आप इसे बिना लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के चला सकते हैं। कंपनी इस स्कूटर के साथ एक फ़ास्ट चार्जर भी देती है जो स्कूटर को मात्र 3.5 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है। ये एक बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है आपके 16 साल के बच्चे या बुजुर्ग के लिए।

फीचर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एवरेज फीचर मिलते हैं जैसे की LED लाइट, डिजिटल डिस्प्ले, एलाय व्हील, पिल्लिओं बैकरेस्ट, USB चार्जर, रिवर्स गियर फीचर, तीन राइडिंग मोड, एंटी-थेफ़्ट अलार्म, कीलेस एंट्री व और भी काफी बढ़िया फीचर। अगर आप एक दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है।

कीमत व EMI प्लान

Odysse E2Go इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वैरिएंट में आता है जिसमे आपको बैटरी अलग अलग मिलती है। एक में आती है लीड-एसिड वही दूसरे में लिथियम-आयन। इनकी कीमत शुरू होती है ₹ 59,750 रुपए से जो जाती है ₹ 71,100 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत तक। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹2,987 रुपए की कम से कम डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹1,419 रुपए की EMI देनी होगी अगले 5 साल तक। आप इसकी EMI बढ़वा कर साल कर करवा सकते हैं।

यह भी देखिए: Hero Vida V1 Pro स्कूटर मिलेगा अब बढ़िया फीचर व कम EMI पर