River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज काफी सारे प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड आ गए हैं जिनमे एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर व कमाल की परफॉरमेंस मिलती है। लोग अभी इ-स्कूटर लेना ज्यादा पसंद करते हैं क्यूंकि इनमे आपको ICE के मुकाबले ज्यादा टेक्नोलॉजी, व किफायती कीमत मिलती है और सबसे ख़ास बात इ-स्कूटर की राइडिंग कॉस्ट बोहोत सस्ती होती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है River Indie। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देश का सबसे प्रीमियम व सबसे ज्यादा फीचर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है। ब्रांड इसको स्कूटरों की SUV बोलते हैं क्यूंकि इसको बल्क बॉडी व 14 इंच के टायर मिले हैं। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी खास बातें।
परफॉरमेंस व रेंज

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर सबसे लक्ज़री व प्रीमियम व्हीकल है जिसमे आपको मिलती है मिड-ड्राइव PMSM मोटर मिलती है जिसके साथ कंपाउंड बेल्ट ड्राइव ट्रांसमिशन मिलती है। Indie में आपको मिलेगी 4kWh की लिथियम-आयन IP67 बैटरी जो निकालती है 120 किलोमीटर की बढ़िया रेंज व ये बैटरी जीरो से 80% चार्ज होने में लगाती है मात्र 5 घंटों का समय जो की काफी क्विक मानी गई है।
ये इलेक्ट्रिक स्कूटर अपनी पावरफुल मोटर के साथ जाता है 90 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक व ये जीरो से 40 की स्पीड केवल 3.7 सेकंड में पकड़ लेता है। ये एक बढ़िया परफॉरमेंस है इस प्रकार के स्कूटर के लिए। वही इसकी पावर की बात करे तो ये स्कूटर 9bhp की पीक पावर व 26NM का बढ़िया टार्क निकालता है। इसमें आपको मिलते हैं तीन राइडिंग मोड इको, राइड व रश जिनके साथ आप इस स्कूटर की परफॉरमेंस को बदल सकते हैं। ये एक प्रीमियम स्कूटर है जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के साथ लम्बे सफर में भी बढ़िया साथ देगा।

मोटर | मिड-ड्राइव PMSM |
बैटरी | 4kWh लिथियम-आयन IP67 |
रेंज | 120km |
टॉप स्पीड | 90 km/h |
0-40 kmph | 3.7 सेकंड |
पावर | 9bhp |
टार्क | 26NM |
चार्जिंग टाइम | 5 hr |
राइडिंग मोड | इको, राइड व रश |
मिलते हैं सबसे ज्यादा प्रीमियम फीचर
इस नए River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलते हैं सबसे ज्यादा प्रीमियम फीचर जो देश में कोई भी दूसरा इ-स्कूटर ऑफर नहीं करता। इस इ-स्कूटर में मिलती है एक बड़ी TFT टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सभी अपडेट ले सकते हैं। इसमें मिलते हैं तीन राइडिंग मोड इको, राइड व रश जिनके साथ अपने स्कूटर की परफॉरमेंस को सेट कर सकते हैं। स्कूटर में ड्यूल प्रेजेक्टर LED लाइट मिलती हैं व इंडिकेटर व रियर लाइट भी LED ही आती हैं। इस स्कूटर के फुट पेग्स एल्युमीनियम एलाय के है जो काफी प्रीमियम लुक देते हैं। साथ ही इसमें आती है USB चार्जर, रिवर्स पार्किंग असिस्ट, सेण्टर स्टैंड व क्रूज कण्ट्रोल जैसे आधुनिक फीचर।

अगर बात करे इस स्कूटर के सेफ्टी फीचर की तो इसमें आपको मिलेगा साइड स्टैंड मोटर कट-ऑफ, सेफ़गार्ड, IP67 बैटरी व कुछ और फीचर। रिवर Indie में आते हैं कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम जिसमे आगे की तरफ आता है हाइड्रोलिक ट्रिपल पिस्टन डिस्क व पीछे के टायर में हाइड्रोलिक सिंगल पिक्टन डिस्क ब्रेक जिसमे आगे 240mm की डिस्क है व पीछे के टायर में 200mm की डिस्क। इस स्कूटर में आपको 14 इंच के बड़े टायर मिलते हैं एलाय व्हील के साथ। इसमें आपको काफी प्रकार की स्टोरेज मिलती है जैसे की एक 12 लीटर का ग्लोव बॉक्स, 43 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज, बैग हुक व पन्नीर स्टे।
कीमत व वारंटी

River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ आपको मिलती है 5 साल की वारंटी 50000 किलोमीटर तक व इसकी बैटरी पर भी मिलेगी 5 साल व 50000 किलोमीटर तक की वारंटी जो की सबसे ज्यादा है। इस इ-स्कूटर के कीमत शुरू होती है ₹1,45,000 रुपए एक्स-शोरूम। ये एक काफी बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। अगर आप एक प्रीमियम इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं जिसमे काफी सारे फीचर हों तो ये आपके लिए एक बढ़िया ऑप्शन बन सकता है। इस स्कूटर को आप लम्बे सफर के साथ दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए भी खरीद सकते हैं।
यह भी देखिए: इस दिवाली खरीदें केवल ₹2400 की EMI पर Bajaj Chetak इलेक्ट्रिक