Offer! Ola S1 Electric Scooter For Free
Ola S1 देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है और इस कंपनी के CEO भविष्य अग्गरवाल थोड़े थोड़े समय के बाद कुछ ऐसे ऑफर निकालते हैं जिनसे वो सुर्ख़ियों में आ जाते हैं और कंपनी की सेल बढ़ती है। इसका ये मतलब नहीं है की लोगों को ऑफर में स्कूटर नहीं मिलते बल्कि ये सिर्फ एक मार्केटिंग की तकनीक है जिस से कंपनी और भी ज्यादा ग्रोथ करती है। भावेश अग्गरवाल ने हालही में ट्वीट किया जिसमे लोगों को जानकारी दी की कैसे लोग इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को जीत सकते हैं।
अक्सर Ola इलेक्ट्रिक के CEO भावेश अग्गरवाल अपने ट्वीट के माध्यम से डीजल और पेट्रोल के वेहिकलों का विरोध करते हैं और इलेक्ट्रिक व्हीकल की खूबियां बताते है और साथ ही कहते हैं की अब इलेक्ट्रिक ही भविष्य है। अब इन्होने इसी के चलते एक प्रतियोगिता रखी है जिसमे आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर जितने के लिए केवल छोटा सा काम करना होगा।
भावेश अग्गरवाल ने कहा की जो सबसे बढ़िया पेट्रोल व ICE इंजन के उप्पर meme बनाएगा उसको एक इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 इनाम में दिया जाएगा। इसके बाद लोगों ने इतने सारे Meme बनाने शुरू कर दिए की इंटरनेट व सोशल मीडिया पर यही दिख रहा है। यह एक Ola इलेक्ट्रिक कंपनी की काफी बढ़िया मार्केटिंग स्ट्रेटेजी है जिसके बाद लोगों में ये स्कूटर और भी ज्यादा मशहूर बन गया है।

अगर आप भी फ्री में S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर जीतना चाहते हैं तो आपको भी एक कमाल का मज़्ज़ाकिया Meme बनाना होगा जिसमे आप पेट्रोल व ICE इंजन का विरोध कर इलेक्ट्रिक व्हीकल को खूबियां बताओगे। यह करने पर जो Meme सबसे ज्यादा फेमस होगा उसको कंपनी की तरफ से एक Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर इनाम में मिलेगा। देखिये टॉप स्टोरी: 140 KM रेंज के साथ आ गया नया तेज स्पीड वाला ई-स्कूटर