Tata Punch EV देगी 400 KM की रेंज, जानिए कीमत

Tata Punch EV होने जा रही है लॉन्च, मिलेंगी कमाल की परफॉरमेंस

Tata Motors भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है जिनकी गाड़ियां लोग बोहोत पसंद होकर खरीदते हैं। इनकी गाड़ियों में न केवल बढ़िया फीचर्स व परफॉरमेंस मिलती है बल्कि इनकी सेफ्टी सबसे दमदार है। Punch कंपनी की एक कॉम्पैक्ट SUV है जो पिछले साल लॉन्च हुई थी। इस गाडी को लोगो ने काफी पसंद किया और इसे Tata की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में से एक बना दिया। अब कंपनी इसे इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च करने जा रही है। आइये देखते हैं क्या है इस गाडी में खास और क्या होगी इसकी कीमत।

Punch EV में मिलेगी दमदार मोटर व बैटरी

Tata Punch EV एक कमाल की इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV होगी जिसमे आपको बढ़िया परफॉरमेंस के साथ लम्बी रेंज भी मिलेगी। कंपनी का कहना है की इस गाडी में 400 किलोमीटर से अधिक रेंज व 140 किलोमीटर प्रतिघंटे से अधिक टॉप स्पीड मिलेगी। इतनी परफॉरमेंस काफी बढ़िया है एक इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV के लिए। अभी तक इस सेगमेंट में कोई दूसरी गाडी नहीं है और उम्मीद है की इसमें भी Tata ही पहले स्तन पर होगा।

Tata Punch
Tata Punch

इस नई टाटा Punch EV में आपको सभी बढ़िया फीचर्स देखने को मिलेंगे जैसे की सनरूफ, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश बटन स्टार्ट, कीलेस एंट्री, वायरलेस चार्जर, पार्किंग सेंसर्स, रियर कैमरा, आटोमेटिक गियर व और भी काफी बढ़िया टेक्नोलॉजी वाले आधुनिक फीचर्स। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक गाडी होगी एक माध्यम दर के परिवार के लिए जो आपको बढ़िया सेफ्टी व परफॉरमेंस के साथ देगी।

मिलेगी इतनी बढ़िया कीमत पर

Tata Punch EV अगले साल 2024 की शुरुवात में लॉन्च हो जाएगी जिसकी बुकिंग अब दिसंबर से शुरू होने की सम्भावना है। Punch EV XE, XT, ZX, और ZX Plus Tech Lux वैरिएंट में लॉन्च होगी। उम्मीद की जा रही है की ये इलेक्ट्रिक गाडी ₹9.50 लाख से लेकर ₹12.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम की बढ़िया कीमत पर लॉन्च होगी। अगर आप एक बढ़िया काम कीमत वाली इलेक्ट्रिक SUV चाहते हैं तो ये एक काफी बढ़िया गाडी होने वाली है। टॉप स्टोरी: Tata Tiago EV में मिलेगी 315 KM की रेंज, देखिये पूरा EMI प्लान