Tata Punch इलेक्ट्रिक कॉम्पैक्ट SUV
टाटा मोटर आज देश का सबसे बड़ा इलेक्ट्रिक कार मेकर बन गया है जिनके पास अभी कुल तीन इलेक्ट्रिक गाड़ियां है जिनको काफी बढ़िया कामियाबी मिली। अब कंपनी देश में और भी नए मॉडल लांच करने जा रहा है जिनमे सबसे पहला मार्किट में आएगा Punch का इलेक्ट्रिक अवतार। टाटा पंच एक कॉम्पैक्ट SUV है जो अभी पेट्रोल व CNG में उपलब्ध है। इस गाडी को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया इसके डिज़ाइन के फीचर के बारे में। आइये जानते हैं क्या होने वाला है इस गाडी में ख़ास व क्या रहने वाली है इसकी कीमत।
मिलेगी बढ़िया परफॉरमेंस व टेक्नोलॉजी
टाटा की नई Punch इलेक्ट्रिक में आपको हाई-एन्ड मोटर व बैटरी मिलेगी जिसके साथ ये गाडी 400 किलोमीटर से अधिक रेंज देने में सक्षम होगी व ये 140 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड तक जा सकेगी। इस गाडी में कंपनी फ़ास्ट चार्जर भी देने वाली है जो इसे 10% से 80% चार्ज मात्र 50 मिनट में कर देगा। पंच इलेक्ट्रिक आने वाली हुंडई एक्सटेर इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर देगी व कंपनी पंच में तीन प्रकार के ड्राइविंग मोड भी देगी जिसके साथ आप इसे अपने मूड व जरुरत के हिसाब से चला सकते हैं।
मिलेंगे सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर

टाटा पंच इलेक्ट्रिक में कंपनी सभी प्रकार के आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देने वाली है जो इस कार को एक प्रीमियम व लक्ज़री लुक देंगे। इसमें आपको मिलेगी एक 10.2 इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो। इस स्क्रीन में आप गाडी के 360 कैमरा व पार्किंग सेंसर की सबसे डिटेल देख सकते हैं। पंच EV में अब चारों डिस्क ब्रेक, ABS ब्रेकिंग, हिल असिस्ट, 6 ऐरर बैग, ट्यूबलेस टायर, EBD जैसे सभी सेफ्टी फीचर आएंगे। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है जो बढ़िया कीमत में सभी एडवांस फीचर जैसे की सनरूफ इसमें मिलेंगे।
अगर आप एक इलेक्ट्रिक कार लेना का सोच रहे हैं तो आपको थोड़ा रुकना चाइये व इस नई पंच इलेक्ट्रिक का इंतज़ार करना चाइये क्यूंकि ये एक शानदार EV होने वाली है जो आपके दिन प्रतिदिन व लम्बे सफर में बढ़िया साथ देगी। टाटा मोटर इसके बाद अपनी Harrier को भी इलेक्ट्रिक अवतार में लांच करेगा जिसमे और भी एडवांस फीचर व परफॉरमेंस मिलने का दावा किया गया है। पंच EV अभी पेट्रोल, डीजल व CNG में उपलब्ध है व अब इस साल के आखिर तक कंपनी इसे इलेक्ट्रिक में भी उतार देगी।
यह भी देखिए: TVS iQube के बेस मॉडल में मिलेंगे अब ज्यादा फीचर, जानिए कीमत