New 2023 Tata Nexon EV MAX XZ+ LUX Electric SUV Launched
Tata ने अपनी सबसे मशहूर और ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक SUV का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है जिसमे अब और भी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। अभी जो Nexon EV मार्किट में मौजूद है उसमे काफी अचे फीचर हैं और अब ये और भी ज्यादा टेक्नोलॉजी वाली Nexon EV मार्किट में ला रहे हैं जिस से लोगों को ये और भी ज्यादा पसंद आएगी। आइये देखते हैं क्या खास फीचर्स दिए हैं Tata ने अपनी सबसे फेमस गाडी में।

Tata ने आज अपनी लक्ज़री फीचर वाली Nexon EV को लॉन्च कर दिया है जिसमे अब आपको मिलेंगे ढेर सारे फीचर। इसमें आपको मिलेगा Harman का 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम सिस्टम जिसमे एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो मिलेगा। यही टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 2023 ऑटो एक्सपो में शो हुई Harrier और Safari के रेड डार्क एडिशन में था जो की अब Nexon EV में भी मिलेगा। कुछ महीने पहले ये Nexon EV Max Dark Edition में भी आया था।
इस गाडी के नए इंफोटेनमेंट सिस्टम में आपको मिलती हैं 6 भाषा और 180 से ज्यादा वौइस् कमांड इंग्लिश, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलगु और मराठी में। इसी के साथ इसमें आता है HD रिवर्स कैमरा बढ़िया ऑडियो क्वालिटी और ज्यादा बास। इस नए वैरिएंट की बुकिंग शुरू हो चुकी हैं और आप इसे अपने नज़दीकी शोरूम से बुक करवा सकते हो।

इस नए Nexon EV MAX XZ+ LUX मॉडल की स्टैंडर्ड कीमत है 18.79 लाख रुपए एक्स-शोरूम जिसमे आपको मिलता है 3.3 kW AC चार्जर, वही अगर आप 7.2 kW AC फ़ास्ट चार्जर लेना चाहते हैं तो आपको 50000 रुपए ज्यादा देना होंगे। अगर बात करे Nexon EV Max डार्क एडिशन की तो उसकी कीमत है 19.04 लाख रुपए और XZ+ LUX की 19.54 लाख है इन दोनों वैरिएंट में भी वही इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिलता है। टॉप स्टोरी: नए Ather 450S में मिलेगी 115km की रेंज और काफी कम कीमत