जानिए नई Tata Nexon EV के सभी वैरिएंट का वेटिंग पीरियड

Tata Nexon EV फेसलिफ्ट के सभी वैरिएंट का वेटिंग पीरियड

टाटा मोटर भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली कंपनी है जिन्होंने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली Nexon EV का फेसलिफ्ट वैरिएंट हालही में लांच किया। इस गाडी में अब कंपनी ने नए कलर, फीचर व पावर डाली है जिसकी मदर से ये अब और भी ज्यादा लक्ज़री व प्रीमियम देने लगी है। इस गाडी में अब आपको दो रेंज के वैरिएंट व इस गाडी की अब कीमत शुरू होती है 14.74 लाख रुपए की शुरुवात कीमत पर।

अब मिलेंगे और भी एडवांस फीचर

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

नई Tata Nexon EV में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के फीचर देखने को मिलेंगे जो इसे एक प्रीमियम व लक्ज़री गाडी बनाते हैं। इसमें आपको दो बड़ी डिस्प्ले मिलती हैं जिनमे एक है 10.25-इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जो की स्पेशल Nexon EV के लिए बनाया गया है। इस डिस्प्ले में आप सभी प्रकार के काम कर सकते हैं जैसे की कार के कण्ट्रोल सिस्टम व GPS मैप। इस गाडी में आपको सबसे बड़ी इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलती है जो की 12.3-इंच की है। इस डिस्प्ले में आप सभी काम कर सकते हैं व एप्पल कार प्ले व एंड्राइड ऑटो कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्क्रीन में गाडी आपको 360 कैमरा व्यू दिखाएगी जो काफी कमाल का लगता है। इसमें आप app स्टोर भी लोड कर सकते हैं व एंड्राइड की सभी एप्लीकेशन चला सकते हैं जैसे की सभी गेम व नेटफ्लिक्स जैसे।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Tata Nexon EV पहले के मुकाबले 20kg वजन कम किया है जिसकी मदत से ये ज्यादा रेंज व परफॉरमेंस देने में सक्षम है। इस गाडी का लॉन्ग रेंज मॉडल 145bhp की पावर व 215NM का टार्क निकालता है। इस पावर के साथ ये गाडी देती है बढ़िया अक्सेलरेशन व टॉप स्पीड। ये गाडी जीरो से 100 की स्पीड पकड़ने में केवल 8.9 सेकंड का समय लगाती है जो की काफी बढ़िया है। इसमें आपको तीन ड्राइविंग मोड मिल जाते हैं सिटी, इको व स्पोर्ट जिनकी मदत से आप अपनी ड्राइविंग क्वालिटी चुन सकते हैं।

Tata Nexon EV
Tata Nexon EV

इसके लॉन्ग रेंज मॉडल में मिलती है 40.5kWh लिथियम-आयन का बैटरी पैक जो अब देगा 465 किलोमीटर की बढ़िया रेंज। कंपनी इस गाडी की मोटर व बैटरी पर देता है 8 साल व 1,60,000 किलोमीटर की वारंटी। इसके लॉन्ग रेंज मॉडल के साथ आता है 7.2kW AC चार्जर व ये कार DC चार्जिंग से भी चार्ज हो सकती है 30kW तक। इस गाडी की अब शुरुवाती कीमत है ₹14.74 लाख रुपए एक्स-शोरूम जो जाएगी ₹21 लाख से अधिक तक। कंपनी का कहना है की इसका टॉप मॉडल अब ₹1.5 लाख रुपए महंगा होगा पिछले टॉप मॉडल के मुकाबले।

Nexon EV का वेटिंग पीरियड

ट्रिममध्यम रेंजलॉन्ग रेंज
Creative+10-12 हफ्ते
Fearless8-10 हफ्ते8-10 हफ्ते
Fearless+6-8 हफ्ते6-8 हफ्ते
Fearless+ S6-8 हफ्ते6-8 हफ्ते
Empowered6-8 हफ्ते
Empowered+6-8 हफ्ते

यह भी देखिए: अब केवल ₹10,000 की EMI पर लाएं Tata Tiago इलेक्ट्रिक