Rugged G1 Electric Scooter
भारत में आज के समय में इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड काफी बढ़ गई है जिसके चलते सभी ऑटोमोबाइल कंपनियां एक से बढ़ कर एक नए ई-व्हीकल निकाल रही है। हालही में Rugged G1 इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हुआ जिसमे कंपनी ने काफी बढ़िया मोटर व बैटरी का प्रयोग किया। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे जो दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल में आने वाले हैं। आइये देखते हैं क्या है इस ई-स्कूटर में खास बातें और कितनी होने वाली है इसकी कीमत।
मिलेगी बढ़िया मोटर व बैटरी

इस नए Rugged G1 इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिलती है 1500w की BLDC मोटर जो इसे एक बढ़िया परफॉरमेंस देने में मदत करती है। साथ ही इसमें आ जाती है एक बढ़िया 2.35 kWh स्वप्पाब्ले लिथियम-आयन बैटरी जो केवल 4 घंटों में पूरी चार्ज हो जाती है व स्कूटर को 135 किलोमीटर की बढ़िया रेंज भी देती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस के साथ आता है जो आपके रोजाना के कामों के लिए सबसे बढ़िया हो सकता है।
मिलते हैं सभी आधुनिक फीचर्स
अब बात करते हैं इस ई-स्कूटर के फीचर्स की तो इसमें आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले आधुनिक फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसमें मिलेगा एक बढ़िया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट व स्टॉप, USB चार्जिंग सॉकेट, IoT, V शेप फ्रेम जो आपको एक बढ़िया बैलेंस देता है। साथ ही मिलती हैं LED लाइट, बड़ा अंडर सीट स्टोरेज, व कॉम्बी ब्रेक जैसे सभी बढ़िया फीचर्स।
कीमत व EMI प्लान
अगर बात करें इसकी कीमत की तो ये इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको मिलेगा केवल ₹78,498 रुपए की शुरुवाती कीमत से जो जाएगा 1.03 लाख तक। इस स्कूटर के दो वैरिएंट हैं, एक STD व दूसरा Plus। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹8000 रुपए की डाउन पेमेंट भर के जिसके बाद आपको केवल ₹2800 रुपए की EMI देनी होगी। यह एक काफी बढ़िया ई-स्कूटर है आपके बिज़नेस व दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए। यह देखिये: EV चार्जिंग स्टेशन बिज़नेस करने के लिए करना होगा इतना इन्वेस्ट