अब आप खरीद सकते हैं Ola S1 Air बिलकुल कम EMI पर, देखिये पूरा प्लान

सब्सिडी कम होने के बाद ये है Ola S1 Air का EMI प्लान

ओला भारत का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाला ब्रांड है जिसका सबसे सस्ता व किफायती स्कूटर है S1 Air। ये स्कूटर कुछ महीनो पहले ही लांच हुआ था जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। कंपनी ने ये स्कूटर बढ़िया परफॉरमेंस व कम रेंज के साथ लांच किया था अपने कम बजट वाले कस्टमर को टारगेट करने के लिए। कम रेंज के आलावा ये स्कूटर लगभग इनके दूसरे स्कूटर जैसा ही है। आइये देखते हैं क्या है इस ई-स्कूटर में ख़ास और कितनी है इसकी कीमत।

पावरफुल मोटर व बैटरी जो देगी कमाल की परफॉरमेंस

Ola S1 Air काफी खूबसूरत डिज़ाइन के साथ आता है जिसमे आपको ड्यूल टोन बॉडी, टेल हैंडल, 34 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। यह स्कूटर कुल 4 रंगों में उपलब्ध है और एक बढ़िया राइड देना के लिए इसमें आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन भी मिल जाता है। इस ई-स्कूटर में आपको मिलता है 4.5 kW की पीक मोटर पावर जो स्कूटर को 85 किलोमीटर प्रतिघंटे की तेज़ रफ़्तार देती है। साथ ही इसमें आपको मिल जाती है 125 किलोमीटर की बढ़िया रेंज जो आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए काफी है। यह इलेक्ट्रिक काफी किफायती है और इसको चलने की कॉस्ट है केवल 17 पैसे प्रति किलोमीटर जो की एक काफी बढ़िया बात है।

मिलेंगे बढ़िया फीचर

Ola S1 Air Electric Scooter
Ola S1 Air Electric Scooter

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स देखने को मिलेंगे जो आपको काफी आनंद देना वाले हैं। इसमें आपको मिलेगा एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जिसमे आप नेविगेशन GPS, म्यूजिक, वीडियो सब चला सकते हैं। साथ ही इसमें आती है डिजिटल चाबी जिसकी मदत से आप इसे अपने फ़ोन से कनेक्ट कर चाबी वाले काम कर सकते है। S1 Air में आपको सभी LED लाइट मिलती हैं व साथ में एलाय व्हील व डिस्क ब्रेक का भी ऑप्शन मिल जायगा।

कीमत व EMI प्लान

आप Ola S1 Air को आसान EMI पर खरीद सकते हैं जो की अब सब्सिडी के कम होने से थोड़ी बढ़ गई है। पहला भारत सरकार इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहनों पर 15% की सब्सिडी दे रही थी जो अब कम कर दी गई है। अब ओला S1 Air आपको मिलेगा ₹1,09,999 रुपए की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत पर जो की काफी बढ़िया कीमत है। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं केवल ₹12,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर के जिसके बाद आपको केवल ₹2,499 रुपए की EMI भरनी होगी। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है आपके दिन प्रतिदिन के इस्तेमाल के लिए। बड़ी खबर: Ola अगले महीने लॉन्च करेगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, जो होगा अब तक का सबसे फास्ट