Komaki SE ई-स्कूटर का आया नया मॉडल जिसमे मिलेंगे और भी ज्यादा फीचर व रेंज

Komaki SE इलेक्ट्रिक स्कूटर के नए मॉडल में हैं ज्यादा फीचर व रेंज

Komaki भारत की एक काफी बड़ी इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जिसके इलेक्ट्रिक स्कूटर लोग काफी पसंद करते हैं। इनका सबसे प्रसिद्ध प्रोडक्ट है SE इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका अब कंपनी ने नया मॉडल लांच कर दिया है। इस नए मॉडल में Komaki ने और भी ज्यादा फीचर्स दाल दिए हैं व साथ ही इसकी रेंज को भी बढ़ा दिया है। आइये देखते हैं क्या है इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में ख़ास व कितनी होने जा रही है इसकी कीमत।

अब मिलेंगे राइडिंग मोड व ज्यादा रेंज

इस नए Komaki SE में आपको काफी बदलाव मिलेगा जिनमे सबसे बड़ा बदलाव है इसकी रेंज। इस नए ई-स्कूटर में कंपनी ने बढ़िया लिथियम-आयन बैटरी दी है जिसको एक बार पूरा चार्ज करने पर मिलती है 180 किलोमीटर की रेंज, जो की एक बढ़िया रेंज मानी जाती है आपके दिन प्रतिदिन के कामों के लिए। साथ ही अब कंपनी ने इसमें तीन राइडिंग मोड भी दाल दिए हैं जिनकी मदत से आप अपने स्कूटर की परफॉरमेंस व रेंज में बदलाव कर सकते हैं। इन दो नए बदलाव के बाद ये इलेक्ट्रिक स्कूटर और भी ज्यादा ख़ास बन गया है।

मिलेंगे बढ़िया फीचर्स, बैटरी व मोटर

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में अब LifePO4 बैटरी पैक दिया जाएगा जो की आग प्रतिरोधी है। इस बैटरी के लगने से इस स्कूटर में आग लगने के चांस बिलकुल खातात हो गए हैं व ये एक बढ़िया सेफ स्कूटर बन गया है। Komaki SE की बैटरी को चार्ज करने में केवल चार घंटों का समय लगता है जो की काफी बढ़िया बात है। ये स्कूटर केवल रेंज में ही नहीं बल्कि स्पीड व अक्सेलरेशन में भी अवल है। इसमें आपको 3000w की BLDC हब मोटर मिलती है जो इसे एक बढ़िया परफॉरमेंस देना योग्य बनती है। यह एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे आप खरीद सकते हैं।

अगर बात करे इस स्कूटर के फीचर्स की तो आपको इसमें सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी वाले फीचर मिलते हैं। इसमें आती है बड़ी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक, पावर स्टार्ट, राइडिंग मोड, LED लाइट, LED इंडीकेटर, बड़ा बूट स्पेस व ब्लूटूथ कनेक्टिविटी। इन फीचर्स के साथ ये एक शानदार ई-स्कूटर बनता है जिसे आप बेजिझक खरीद सकते हैं। जानिए ये भी: BNC मोटर ने लॉन्च किये तीन नए किफायती इलेक्ट्रिक व्हीकल