Honda का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देगा OLA को कड़ी टक्कर

Honda लांच करेगा अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज के सम्य में सभी ऑटोमोबाइल कंपनी अपने एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर रही है जिनमे दमदार परफॉरमेंस व फीचर मिलते हैं। अभी देश में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी है ओला इलेक्ट्रिक जिसके स्कूटर अभी लोग सबसे ज्यादा खरीदते हैं। इसको टक्कर देने अब Honda अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्किट में उतारने जा रही है जो काफी स्पोर्टी लुक के साथ आएगा।

मोटर, बैटरी व परफॉरमेंस

Honda
Honda

Honda के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको मिल सकती है एक 3kW की लिथियम-आयन बैटरी व 3000W की पावरफुल मोटर। इस मोटर व बैटरी की मदत से उम्मीद है की ये स्कूटर देगा 180 किलोमीटर से अधिक रेंज व 105 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड। ये एक काफी अच्छी परफॉरमेंस है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। केवल इतना ही नहीं इसमें आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिलेगा जो स्कूटर को मात्र 3 घंटों में पूरा चार्ज कर देगा। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है जो ओला इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर देगा।

पावर3000W
रेंज180km
टॉप स्पीड105km/h
बैटरी3kW
चार्जिंग टाइम3hr

फीचर

Honda के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलेंगे जो इसे एक आधुनिक व प्रीमियम लुक देते हैं। इस स्कूटर में मिलेगी एक 7 इंच की TFT इंफोटेनमेंट डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं व अपने कॉल, मैसेज व अपडेट ले सकते हैं। साथ ही इसमें आएगा USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, जीपीएस, नेविगेशन, LED लाइट, रिमोट स्टार्ट, LED प्रोजेक्टर, एलाय व्हील, डिस्क ब्रेक व और भी काफी सारे एडवांस फीचर। ये एक काफी बढ़िया इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है।

कीमत

Honda ने अभी इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में कोई भी ऑफिसियल जानकारी नहीं दी है लेकिन ये 2024 के मध्यान तक लांच होगा। इस स्कूटर की कीमत का अनुमान लगाया जा रहा है ₹1.50 लाख रुपए एक्स-शोरूम जो की काफी बढ़िया कीमत है इतने बढ़िया लुक वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।

यह भी देखिए: 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर जिनमे मिलता है रिमूवेबल बैटरी ऑप्शन