Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना हुआ आसान, जानिए नए EMI प्लान

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर

इलेक्ट्रिक स्कूटरों की डिमांड पिछले कुछ महीनो से भारत में लगातार बढ़ती ही जा रही है। इलेक्ट्रिक स्कूटर अब पहले से भी ज्यादा लोकप्रिय और किफायती होते जा रहे है। भारत के अंदर सरकार दवारा मिल रहे इन्सेन्टिव्स और सब्सिडी ग्राहकों को इलेक्ट्रिक स्कूटरों के तरफ और भी ज्यादा आकर्षित कर रहे है। भारत के अंदर इस समय अथेर एनर्जी का नाम इलेक्ट्रिक स्कूटर मैन्युफैक्चरर के तौर पे बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। Ather की 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर इस कंपनी की एक फ्लैगशिप इलेक्ट्रीक स्कूटर है, जिसको की इस वक्त सभी ग्राहकों दवारा बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

आकर्षक डिज़ाइन

अथेर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर
अथेर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर

अथेर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको स्लीक और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन देखने को मिल जाता है, जो की इस गाडी के हाई टेक नेचर को दर्शाता है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पॉइंटेड फ्रंट, शार्प रियर साइड पैनल और एप्रन माउंटेड LED हेडलाइट देखने को मिल जाती है जो की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अनोखा लुक देती है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में आपको चार आकर्षक रंगो के विकल्प में देखने को मिल जाती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 22 लीटर की बड़ी अंडर सीट स्टोरेज भी देखने को मिल जाती है।

दमदार परफॉरमेंस

अथेर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर
अथेर 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर

Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर एक पावरफुल स्कूटर है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 3 Kwh की बड़ी लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल जाती है, जो की इस स्कूटर को 115 km की शानदार रेंज देदेती है। इसके अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5.4 kw की दमदार BLDC हब मोटर भी देखने को मिल जाती है। यह मोटर के कारण इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 90 kmph की टॉप स्पीड भी देखने को मिल जति है। इसक अलावा इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको रेजगेनरटीवे ब्रैकिंग सिस्टम भी देखने को मिल जाता है इस एलेक्रिक स्कूटर को आप अथेर ग्रिड की मदद से मत्र 1.5 घंटे में 0 से 100% पूरा चार्ज कर सकते है।

पैरामीटरविवरण
बैटरी3 Kwh लिथियम आयन बैटरी
रेंज115 km
मोटर5.4 kw BLDC हब मोटर
टॉप स्पीड90 kmph
रेजगेनरटीवे ब्रेकिंगहाँ
चार्जिंग टाइम1.5 घंटे (अथेर ग्रिड की मदद से 0 से 100%)

किफायती कीमत और EMI प्लान

अथेर एनर्जी भारत के अंदर शुरुवात से ही अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भारत के अंदर किफायती कीमत पे लांच करती आरही है। अथेर ने अपनी 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के साथ भी ऐसा ही किया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत भारत में मत्र ₹1.29 लाख रुपए एक्स शोरूम राखी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको 5 साल या 60,000 km जो भी पहले आजाये उसकी वारंटी देखने को मिल जाती है। अथेर एनर्जी ने अभी हाल ही में अपनी 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए कुछ नए EMI प्लान निकले है, इन नए EMI प्लान के चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीद पाना बहुत ज्यादा आसान हो गया है।

ऋण राशिब्याज दरकालEMI
रुपये 1,16,9999.45%36 महीनेरुपये 3,745
रुपये 1,15,09511%60 महीनेरुपये 2,503
रुपये 1,10,6289.7%36 महीनेरुपये 3,563

यह भी देखिए: Honda Activa होगी अब इलेक्ट्रिक अवतार में लांच, जानिए किफायती कीमत