MS Dhoni ने ली नई TVS Ronin मोटरसाइकिल जानिए क्या है इसमें ख़ास और कीमत

TVS Ronin मोटरसाइकिल में आता है 250 सीसी का पावरफुल इंजन और इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर जो की इस सेगमेंट में पहेली बार लाया गया है। TVS ने ये शानदार बाइक पिछले साल लांच की थी जिसको बोहोत साड़ी प्रशंसा मिली थी। ये मोटरसाइकिल तीन वरिनेट्स में उपलब्ध है Ronin SS ,Ronin DS और Ronin TD जो की सबसे बड़ा मॉडल है। इस बाइक की कीमत ₹1,49,000 से शुरू होकर ₹170,650 तक जाती है। ये मोटरसाइकिल एक बिलकुल नई चेसी पर बानी है जो की काफी ताकतवर है। न केवल इतना बलकि इसमें पहली बार माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ साथ इंटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर भी दिए गया है जिसकी वजा से ये मोटरसाइकिल सिलेंटली स्टार्ट होती है।

MS Dhoni का परिचय देना की जरुरत नहीं है क्यूंकि इन्हे कोण नहीं जानता। ये भारतीय क्रिकेट के सबसे कामियाब खिलाडी है जो की टीम के कप्तान भी रहा चुके हैं। MS Dhoni TVS मोटरसाइकिल कंपनी के ब्रांड अम्बेसडर हैं जिन्होंने हालही में इस नै TVS रोनिन की डिलीवर ले और अपनी बाइक के कलेक्शन में शामिल किया। धोनी के पास दुनिआ की जानी मानी 100 से अधिक बाइक्स का कलेक्शन है जिनमे BMW, Ducati, Kawasaki, Harley Davidson, Yamaha, Honda, Suzuki, Ninja और भी बोहोत से बाइक हैं जिनकी कीमत करोड़ों में है। धोनी का घर पर एक अपना खुद का शोरूम है जिसमे उन्होंने 100 से अधिक बाइक्स को रखा है।

TVS रोनिन एक बोहोत है शानदार बाइक है जिसमे काफी अचे फीचर्स है जो इसे एक स्पेशल बाइक बना देता हैं। रोनिन में राउंड टेल लाइट आती है जो इसके पीछे वाले लुक को और भी शानदार बना देती है। इसी के साथ रोनिन में टी शेप की सिग्नेचर पोजीशन लैंप और एरो यानि तीर की तरह दिखने वाले टर्न इंडीकेटर मिलते हैं। इस बाइक में 17 इंच के मुलती स्पोक एलाय व्हील आते है ड्यूल टोन फिनिश के साथ। रोनिन को राइड को आसान बनाने के लिए इसमें चौड़ा हैंडल आता है और फुट पेग्स सेण्टर में मिलते है। रोनिन का वजन सिर्फ 160 kg है जो इसे अचे पकड़ देना में सक्षम है। देखिए: Ajay Devgn ने खरीदी Rs 1.8 करोड़ की लक्ज़री कार

इस बाइक में काफी मज़ेदार फीचर्स आते हैं जिनमे से सबसे गजब के हैं ब्लूटूथ-इनेबल्ड मोनोपॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , ट्रिप मीटर, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, और राइड मोड इंडीकेटर जैसे कमाल के फीचर्स। TVS’ SmartXonnect connected vehicle सिस्टम इसमें देता है एक के बाद एक नेविगेशन, SMS अलर्ट और वौइस् असिस्ट जो की एक कमाल का फंक्शन है। रोनिन फ्यूल इंजेक्टर के साथ सिंगल सिलिंडर की बाइक है जिसमे 225.9 सीसी है। यह बाइक 20 हार्सपावर देती है और 20 NM का टार्क जो इसे 120 km/h की टॉप स्पीड देता है। इसमें एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम के साथ फ्रंट में 300mm डिस्क ब्रेक और रियर में 240mm डिस्क ब्रेक जबकि Ronin के फ्रंट में 41mm USD फोर्क और रियर में गैस चार्ज्ड मोनोशॉक यूनिट मिलती है।

Leave a Comment