MS Dhoni Buys Kia EV6 Electric Car
हालही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इलेक्ट्रिक गाडी खरीदी जिसका नाम है Kia EV6। धोनी को गाडी और बिकों का काफी शौंक है और इनके पास बोहोत सारी अलग अलग तरह की गाडी व बाइक हैं। इन्होने अपने घर में एक बड़ा सा बाइक व कारों का शोरूम भी बना रखा है जिसमे इनका कलेक्शन है। अभी धोनी ने जो गाडी ली है उसका नाम है Kia EV6। यह एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस की इलेक्ट्रिक गाडी है जो 200 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ़्तार से भाग सकती है और साथ ही इसमें आपको 600 किलोमीटर की रेंज भी मिलती है जो की एक कमाल की बात है। आज हम इस आर्टिकल में बात करने जा रहे हैं धोनी की इस नई इलेक्ट्रिक गाडी के बारे में और देखेंगे क्या है इसमें ख़ास और कितनी है इसकी कीमत।
Kia EV6 मोटर, पावर व फीचर्स
धोनी की नई गाडी Kia EV6 में काफी पावरफुल मोटर लगी है जो इस गाडी को काफी बढ़िया परफॉरमेंस देती है। इस गाडी का टॉप मॉडल AWD में आती है और साथ में आपको इसमें 77.4kWh का बैटरी पैक मिलता है जिसकी मदत से ये गाडी 528 किलोमीटर की रेंज देना में सक्षम है। इसी के साथ इसकी पावरफुल मोटर गाडी की 320 bhp की पावर और 605 NM का टार्क देती है जो की एक काफी कमाल की परफॉरमेंस है। Kia EV6 इलेक्ट्रिक कार केवल 5.2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार पकड़ लेती है। इसमें तीन ड्राइविंग मोड मिलते हैं जो ड्राइवर की जरुरत के हिसाब से बदले जा सकते हैं।

अब बात करे इस गाडी के फीचर्स की तो इसमें आपको दुनिया के सभी आधुनिक फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमे मिलता है बड़ा सा सन रूफ, आटोमेटिक गियर, 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग, ऑटो ड्राइव, ADAS, सभी तरह के जरुरत वाले सेंसर, LED लाइट्स, 19-इंच के डायमंड कट एलाय व्हील, 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, और इन्ही के साथ साथ और भी सभी आधुनिक फीचर जो एक बढ़िया लक्ज़री गाडी में होते हैं।
क्या है इस गाडी की कीमत
धोनी की इस बिलकुल नई गाडी Kia EV6 इलेक्ट्रिक गाडी की कीमत है 64.49 लाख से लेकर 69.73 लाख रुपए तक । यह एक काफी कमाल की गाडी है और इतनी ज्यादा पावरफुल होने की वजा से ये गाडी कितनी महंगी है।