₹3500 रुपए की EMI पर खरीदें भारत का सबसे पावरफुल स्कूटर

Ola S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर

आज के समय में ओला इलेक्ट्रिक भारत की सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी बन गई है जिनके पास कमाल की टेक्नोलॉजी है। ओला के अभी मार्किट में तीन मॉडल है जिनमे सबसे पावरफुल है S1 Pro। ओला ने इस स्कूटर का अभी जनरेशन 2 मॉडल लांच किया था जिसमे काफी सारे मैकेनिकल बदलाव किये थे व इसे और भी ज्यादा एफ्फिसिएंट व फ़ास्ट बनाया। इस स्कूटर में आपको मिलेगी अब 195 किलोमीटर की लम्बी रेंज। आइये जानते हैं इसके बारे में सभी ख़ास बाते व जानते हैं इसकी कीमत।

रेंज170Km
टॉप स्पीड116 Km/h
वजन125kg
चार्जिंग टाइम6.30Hrs
पावर5500W
हाइट792mm
कीमत₹1,47,499

मोटर, बैटरी, रेंज व परफॉरमेंस

इस नए जनरेशन 2 ओला S1 Pro में आपको मिलता है केवल एक वैरिएंट जिसमे आते हैं कुल 6 कलर ऑप्शन। स्कूटर में आपको पावरफुल BLDC हब मोटर मिलती है जिसके साथ जुडी है एक 4kW की लिथियम-आयन बैटरी। ये अपनी बढ़िया मोटर व बैटरी के साथ निकालता है 120 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड व देता है 195 किलोमीटर की लम्बी रेंज। ये एक काफी बढ़िया परफॉरमेंस है जो इस स्कूटर को देश का सबसे पावरफुल स्कूटर बनती है। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आपको एक फ़ास्ट चार्जर भी मिल जाता है जो इसे केवल 6.30 घंटों में पूरा चार्ज कर देता है।

फीचर व टेक्नोलॉजी

Ola S1 Pro Gen-2
Ola S1 Pro Gen-2

ओला S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको सभी एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिल जाते हैं जो इसे देश का सबसे प्रीमियम स्कूटर बनाते हैं। इस स्कूटर में आपको मिलती है एक 7 इंच की TFT टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसके साथ आप अपना मोबाइल कनेक्ट कर सकते हैं। इस स्कूटर में आपको तीन राइडिंग मोड, क्रूज कन्ट्रो, USB चार्जर, फ़ास्ट चार्जर, एलाय व्हील, LED लाइट, डिस्क ब्रेक व और भी काफी बढ़िया फीचर मिलते हैं। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके हर प्रकार के कामों में बढ़िया साथ देगा।

कीमत

ओला S1 Pro जनरेशन 2 इलेक्ट्रिक स्कूटर केवल एक वैरिएंट में आता है जिसकी ऑन-रोड कीमत है ₹1,63,268 रुपए। आप इस स्कूटर को मात्र ₹40,000 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर EMI पर भी खरीद सकते है जिसके बाद आपको ₹3,592 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 4 साल तक। ये एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो आपके रोजाना के कामों के लिए सबसे बढ़िया है।

यह भी देखिए: 130km रेंज के साथ लांच हुई ये सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक