हीरो Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर
भारत में आज एक से बढ़ कर एक टेक्नोलॉजी के इलेक्ट्रिक स्कूटर मौजूद हैं जिनमे एडवांस फीचर से लेकर हाई परफॉरमेंस मिलती है। आज हम जिस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बात करने जा रहे हैं उसका नाम है हीरो Vida V1 Pro। इस स्कूटर में आपको एडवांस फीचर के साथ मिल जाती है रिमूवेबल बैटरी का ऑप्शन। स्कूटर में दो बैटरी मिलती हैं जिनको आप निकाल कर चार्ज भी कर सकते हैं। इस से आपको काफी मदत होगी अपने रोजाना के चार्जिंग प्रॉब्लम में। आइये जानते हैं इस स्कूटर के बारे में सभी खास बातें व देखते हैं इसकी कीमत।
देता है बढ़िया रेंज के साथ 80 km/h की रफ़्तार
हीरो V1 Pro स्कूटर में आपको मिलती है एक 3900W पावर वाली इलेक्ट्रिक मोटर जिसके साथ 3.44kWh व 3.94kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है। इस मोटर व बैटरी से ये इलेक्ट्रिक स्कूटर देता है 165 km की बढ़िया रेंज व 80 km/h की टॉप स्पीड। केवल इतना ही नहीं इस स्कूटर में आ जाता है एक फ़ास्ट चार्जर जो स्कूटर को केवल 5.6 घंटों में चार्ज कर देता है। इसी के साथ इसमें आपको मिलती है रिमूवेबल बैटरी जिसे आप अपने घर के अंदर लेजा कर चार्ज कर सकते हैं।
मोटर | 3900W |
बैटरी | 3.94kWh Lithium-Ion |
रेंज | 165km |
टॉप स्पीड | 80kmph |
कीमत | ₹1,45,900 |
फीचर व टेक

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक से बढ़ कर एक एडवांस टेक्नोलॉजी के फीचर मिलते हैं जो इसे एक लक्ज़री व प्रीमियम लुक देता है। इस स्कूटर में आती है एक सात इंच की इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन डिस्प्ले, रिमूवेबल बैटरी, LED लाइट, पुश स्टार्ट, स्मार्ट रिमोट, डिस्क ब्रेक, एलाय व्हील, फ़ास्ट चार्जर, मोबाइल कनेक्टिविटी, USB चार्जर व और भी काफी बढ़िया फीचर। ये हीरो कंपनी का सबसे एडवांस इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसको लोग काफी सरहाते हैं।
हीरो Vida V1 Pro की कीमत
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत शुरू होती है ₹1,45,900 रुपए एक्स-शोरूम से। ये एक बढ़िया कीमत है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए। आप इस स्कूटर को किस्तों पर भी ले सकते हैं केवल ₹40,900 रुपए की डाउन पेमेंट भर कर जिसके बाद आपको मात्र ₹2,941 रुपए की किस्त देनी होगी अगले 48 महीनों तक। ये एक बढ़िया डील है इस प्रकार के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए।
यह भी देखिए: बढ़िया रेंज व टॉप स्पीड के साथ मिलेगा केवल ₹2300 की EMI पर